G News 24 : PM मोदी को लेकर पर ऐसा क्या बोले गए जयराम रमेश कि अब मांग रहे माफी !

 गांधी परिवार के चहेते बनने के फेर में...

PM मोदी को लेकर पर ऐसा क्या बोले गए जयराम रमेश कि अब मांग रहे माफी !

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी के चहेते बनने के फेर में PM मोदी को लेकर पुराने अमेरिकी बयान का हवाला देकर गलती की, जिस पर उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी है। भाजपा ने उन्हें झूठा बताया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पुराने अमेरिकी बयान का हवाला देकर गलती की, जिस पर उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। भाजपा ने उन्हें झूठा बताया। रमेश ने मोदी की 37 दिन की चुप्पी और पाकिस्तान को लेकर 'ट्रिपल कूटनीतिक झटके' का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर विदेश नीति बदनाम करने का आरोप लगाया।

जयराम रमेश की चूक और माफ़ी !

दरअसल, जयराम रमेश ने मोदी-ट्रंप बातचीत पर बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का प्रेस नोट और हमारे विदेश सचिव का नोट 'ज़मीन-आसमान का फर्क' दिखा रहा है। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने व्हाइट हाउस का एक 'पोस्ट' भी दिखाया। यहीं उनसे बड़ी गलती हुई। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि जयराम रमेश ने जनवरी 2025 के एक पुराने अमेरिकी रीडआउट का हवाला दिया है, जबकि अभी तक कोई नया आधिकारिक अमेरिकी बयान जारी नहीं हुआ है।

अपनी गलती का अहसास होने पर जयराम रमेश ने तुरंत माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं तो नॉन बायोलॉजिकल नहीं हूं। मुझसे एक गलती हुई, और मैंने उसको तुरंत सुधारा। कृपया मेरे इस वक्तव्य का संज्ञान लें।" यह घटना दर्शाती है कि संवेदनशील कूटनीतिक मामलों पर बयान देते समय कितनी सावधानी बरतनी चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments