वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर ...
भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं सहित तमाम लोगों ने वीरांगनाकी समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की !
ग्वालियर। 18 जून बुधवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि वीरांगना ने देश की आजादी के लिए जो किया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों के यह बोल आज भी हर किसी को याद हैं, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। 1857 में अंग्रेजों से लोहा लेनी वाली रानी लक्ष्मीबाई ने आज ही के दिन 19 नवंबर 1828 को जन्म लिया था। यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि रानी का बलिदान इस पावनधरा पर हुआ। रानी के पार्थिव शरीर की रक्षा करते हुए 547 संतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इन संतों की समाधि रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के पीछे गंगादास की बड़ी शाला में हैं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि वीरांगना से हमेशा हमें संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।
कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान टीम ने वीरांगना के समाधि स्थल पर पहुंचकर की पुष्पांजलि अर्पित !
बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मुहब्बत की दुकान टीम ने फूलबाग महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुँचकर पुष्पाजंलि अर्पित की।साथ ही रानी को बचाते-बचाते 954 साधुसंत भी बलिदान हुए उनको बड़ी शाला पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की एवम प्रसादी ग्रहण की। इस बीच संस्था के अध्यक्ष,मध्यप्रदेश शासन में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री लतीफ खा मल्लू , मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री प्रेम सिंह कौरव जी, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रंजीत तोमर जी,रवि चकोटिया जी,वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश भदौरिया जी, राजीव शर्मा , घनश्याम राजपूत ,श्याम गौतम जी,राकेश शर्मा , चतुर्भुज धनेलिया ,लाल सिंह कुशवाह ,रविन्द्र कुशवाह ,आसिफ अली ,लोकेंद्र शर्मा , नगरपाल जी,देवेंद्र पांडे ,शुभम सिंह सिकरवार ,रवि चौहान ,कृष्णा कुमार ,श्रीकांत धाकड़ ,मुकेश माथुर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments