CNG भराने गई 'दीदी' का हाईवोल्टेज ड्रामा...
CNG भरवाने के दौरान नीचे उतरने को कहा तो सेल्समैन की छाती पर तान दी रिवॉल्वर !
हरदोई। हरदोई में गाड़ी में सीएनजी भराने पहुंची महिला ने सेल्समैन की एक छोटी-सी बात को अपनी Ego पर ले लिया और कुछ ऐसा किया, जिससे बात पुलिस तक पहुंच गई. कहते हैं कि हाथ में कट्टा हो तो व्यक्ति बाहुबली बनने से पहले 1 बार भी नहीं सोचता.
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरदोई में गाड़ी में सीएनजी भराने पहुंची महिला ने सेल्समैन की एक छोटी-सी बात को अपनी Ego पर ले लिया और कुछ ऐसा किया, जिससे बात पुलिस तक पहुंच गई. दरअसल, हाल ही में एक महिला ने सीएनजी पंप पर मामूली कहासुनी के बाद सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी. इस घटना के CCTV फुटेज (CNG Pump Par Dabanggai Ka Video) ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है और अब इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.
घटना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र की है, जहां एक कार सवार महिला सीएनजी भरवाने पहुंची थी. वहां मौजूद सेल्समैन ने सुरक्षा नियमों के तहत महिला से गाड़ी से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि महिला को यह बात अपने ego पर लग गई और उसने रिवॉल्वर निकालकर सीधे सेल्समैन की छाती पर तान दी. वायरल हो रही क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि पहले सेल्समैन और कुछ लोगों में बहस हो रही है, तभी पीछे से एक महिला तेज़ी से आती है और रिवॉल्वर सीधे सेल्समैन की ओर तान देती है. मौके पर मौजूद एक शख्स तुरंत हस्तक्षेप करता है और महिला को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन महिला रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी देती है और वहां से चली जाती है.
ये वीडियो और फोटो जब वायरल हुए तो यूजर्स का रिएक्शन भी मिल रहा है. वहीं हरदोई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के खिलाफ FIR दर्ज की है. धाराएं हैं- BNS की धारा 115(2)/352/351(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 30. साथ ही महिला की रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने X पोस्ट के जवाब में प्रेस नोट और कार्रवाई की डिटेल भी साझा की है. यूजर्स पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं.नीचे उतरने को कहा तो सेल्समैन की छाती पर तान दी रिवॉल्वर, अब पुलिस ने निकाली हेकड़ीहाल ही में हरदोई में गाड़ी में सीएनजी भराने पहुंची महिला ने सेल्समैन की एक छोटी-सी बात को अपनी Ego पर ले लिया और कुछ ऐसा किया, जिससे बात पुलिस तक पहुंच गई. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
कहते हैं कि हाथ में कट्टा हो तो व्यक्ति बाहुबली बनने से पहले 2 बार भी नहीं सोचता. उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हरदोई में गाड़ी में सीएनजी भराने पहुंची महिला ने सेल्समैन की एक छोटी-सी बात को अपनी Ego पर ले लिया और कुछ ऐसा किया, जिससे बात पुलिस तक पहुंच गई. दरअसल, हाल ही में एक महिला ने सीएनजी पंप पर मामूली कहासुनी के बाद सेल्समैन पर रिवॉल्वर तान दी. इस घटना के CCTV फुटेज (CNG Pump Par Dabanggai Ka Video) ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है और अब इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है.
घटना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र की है, जहां एक कार सवार महिला सीएनजी भरवाने पहुंची थी. वहां मौजूद सेल्समैन ने सुरक्षा नियमों के तहत महिला से गाड़ी से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि महिला को यह बात अपने ego पर लग गई और उसने रिवॉल्वर निकालकर सीधे सेल्समैन की छाती पर तान दी. वायरल हो रही क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि पहले सेल्समैन और कुछ लोगों में बहस हो रही है, तभी पीछे से एक महिला तेज़ी से आती है और रिवॉल्वर सीधे सेल्समैन की ओर तान देती है. मौके पर मौजूद एक शख्स तुरंत हस्तक्षेप करता है और महिला को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन महिला रिवॉल्वर दिखाते हुए धमकी देती है और वहां से चली जाती है.
इन दिनों सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस घटना के वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. वहीं हरदोई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला अरीबा खां, हुस्नबानो और एहसान खां के खिलाफ FIR दर्ज की है. धाराएं हैं- BNS की धारा 115(2)/352/351(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 30. साथ ही महिला की रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने X पोस्ट के जवाब में प्रेस नोट और कार्रवाई की डिटेल भी साझा की है. यूजर्स पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं.
कब और कहां इस्तेमाल कर सकते हैं लाइसेंसी हथियार !
लाइसेंसी हथियार के इस्तेमाल के सवाल पर विक्रम सिंह ने कहा कि कोई भी लाइसेंसधारी व्यक्ति अपने हथियार का इस्तेमाल डिस्प्ले, स्पोर्ट्स और आत्मरक्षा या किसी दूसरे व्यक्ति की रक्षा के लिए ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किसी को धमकाने के लिए नहीं किया जा सकता है. यह आपराधिक कृत्य है.
यही काम लड़की के पिता ने किया होता तो क्या होता. जिनके नाम पर ये हथियार है। तब भी यही बात लागू होगी कि लड़की के पिता को इस हथियार का लाइसेंस किसी को धमकाने के लिए नहीं बल्कि अपने जान-माल की हिफाजत और दूसरों की रक्षा, डिस्प्ले और स्पोर्ट्स के लिए दिया गया है.ऐसे में वो अपने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किसी को धमकाने के लिए नहीं कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि इस मामले में पिता और बेटी दोनों की गलती नजर आ रही है.










0 Comments