G News 24 : पुराने मीटर से 100 रुपए बिल और स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2 हजार आया,बिजली बिल !

 नए मीटर लगने से राशि का भुगतान नहीं करने पर ऑटोमेटिक सप्लाय बंद हो रही है...

पुराने मीटर से 100 रुपए बिल और स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2 हजार आया,बिजली बिल !

बुरहानपुर। खराब और बकवास है यह स्मार्ट मीटर, पुरानी मीटर से 100 रुपए बिल आता था अब 2 हजार आ गया। साहब पुरानी रीडिंग देख लो स्मार्ट मीटर लगने से पहले 1500 रुपए का बिल आता था जब से स्मार्ट मीटर लगा बिल 5 हजार रुपए हो गया। कुछ इस तरह की शिकायत लेकर शनवारा बिजली कार्यालय पर हर दिन 50 से अधिक उपभोक्ता पहुंच रहे है लेकिन स्मार्ट मीटर को सही बताकर अफसर उन्हें गर्मी के सीजन में खपत बढने की बात कह कर लौटा रहे है। नए मीटर लगने से राशि का भुगतान नहीं करने पर ऑटोमेटिक सप्लाय बंद हो रही है। 150 घर ऐसे है जहां बत्ती गुल होने पर भी मीटर चालू नजर आ रहे है।

अप्रैल और मई महीने के बिल आए ज्यादा

बिजली विभाग ने शहर में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर तो लगा दिए, लेकिन अप्रैल, मई माह का बिल कई गुना ज्यादा आ रहा है। हर दिन लोग पुराने और नए मीटर लेकर कार्यालय पहुंच रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अफसर कह रहे हैं कि जितनी बिजली जलाओगे उतना बिल तो आएगा। नए मीटरों को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को नए मीटरों का बिल देखकर झटका लग रहा है। बीडी, पॉवरलूम मजदूर वर्ग के लोग इतना अधिक बिल का भुगतान कैसे करेंगे।

आधे से ज्यादा स्मार्ट मीटर से आई शिकायतें

हर दिन 50 से अधिक शिकायत स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक राशि का बिल आने की शिकायत बढ़ गई। विभाग के कार्यालय में 50 से अधिक लोग हर दिन मीटर की जांच एवं पुरानी रीडिंग बताकर राशि कम करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मीटर सही होने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। विभाग के अफसर कह रहे हैं कि अगर आप को नए मीटर पर आशंका है तो पुरानी मीटर भी लगाने का प्रावधान है, आप आवेदन करे हम पुरानी मीटर भी उसके साथ ही लगा देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments