G News 24 : आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने हरिद्वार पहुंचकर परिवार संग की गंगा आरती !

 जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 को आईसीसी चेयरमैन का यह पद संभाला था...

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने हरिद्वार पहुंचकर परिवार संग की गंगा आरती !

हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह आज अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने विश्व विख्यात हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि-विधान के साथ मां गंगा का पूजन करने के साथ ही सांध्यकालीन गंगा आरती में भी शामिल हुए।आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ उनकी धर्मपत्नी ऋषिता पटेल और बच्चों ने भी पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की।इसके बाद सभी ने मां गंगा की आरती में भी भाग लिया। जहां उन्होंने मां गंगा से देशवासियों के कल्याण की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

आपको बताते चलें कि इससे पहले आज ही देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी अपनी पत्नी राधिका मरचेंट और अपने दोस्तों के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे थे।जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से मां गंगा की आरती की और देश के कल्याण के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।जय शाह देश के गृहमंत्री और राजनेता अमित शाह के बेटे हैं।उनका पूरा नाम जय अमित भाई शाह है। जो एक व्यवसायी भी हैं।जय शाह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन हैं, उन्होंने 1 दिसंबर 2024 को यह पद संभाला था। वे साल 2019-2024 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments