सरकार ने भले ही शराब अहातों पर रोक लगा रखी है फिर भी धड़ल्ले से चलते हैं !
अवैध शराब अहातों पर पुलिस ने गत रात की कड़ी कार्रवाई !
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के नेतृत्व में पुलिस ने लश्कर इलाके में शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध शराब अहातों पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई की, शराब पी रहे नशेड़ी शराब गिलास और चखना छोडक़र भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें मौके से पकडक़र हवालात भेज दिया।
एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने लश्कर के कोतवाली, जनकगंज और माधौगंज इलाकों में अवैध शराब अहातों के खिलाफ अभियान चलाया। इन इलाकों में पान, चाय और स्नैक्स कॉर्नर पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुछ शराबियों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें सख्त तरीके से संभालते हुए थाना भेजा, जहां उनका नशा उतरते ही वे माफी मांगते नजर आए।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि शराब दुकानों के पास संचालित पान-चाय और फास्ट फूड की दुकानों में अवैध रूप से शराब पीने की व्यवस्था हो रही थी। शिकायतों के बाद पुलिस ने दो दिन तक इन दुकानों की जानकारी जुटाई और फिर बीती रात दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।
इस बारे में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि पहले चरण में अवैध शराब अहातों पर कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी गई है। यदि आगे भी ऐसे मामले सामने आए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। जहां-जहां अवैध शराब अहाते संचालित हो रहे हैं, वहां की जानकारी माइक्रो बीट में तैनात जवानों को दी गई है। यदि दुकानदार फिर भी नहीं मानते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments