G News 24 : मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने अतिशेष प्रक्रिया के खिलाफ जेडी लोक शिक्षण ग्वालियर को ज्ञापन सोंपा !

 अतिशेष के नाम पर तवादला उद्योग विकसित करने का लगाया आरोप ...

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने अतिशेष प्रक्रिया के खिलाफ जेडी लोक शिक्षण ग्वालियर को ज्ञापन सोंपा !

ग्वालियर। मप्र कर्मचारी कांग्रेस ग्वालियर ने सात सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पांडेय जी को सोंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से नियम विरुद्ध नवीन पोर्टल पर विना परीक्षण के शिक्षको को अतिशेष किया जाने , अतिशेष के नाम पर तवादला उद्योग विकसित करने,विज्ञान युग में विज्ञान शिक्षको के पद समाप्त करने, महिला शिक्षको के द्वारा विना आवेदन किये फर्जी तरीके से तवादला करने,शिक्षको के अवकाश के दौरान विना अर्जित अवकाश दिये ड्यूटी लगाये जाने संबंधी आदि मांगें शामिल रही।

जे डी दीपक पांडेय जी द्वारा पोर्टल पर  अतिशेष शिक्षकों की सूची में स्थानीय स्तर की त्रुटियों में शीघ्र सुधार कराये जाने काम आश्वासन दिया गया एवं भोपाल स्तर की समस्याओं के लिये वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय बनाकर होने वाली त्रुटियों को दूर कराया जावेगा। ज्ञापन सोंपने वालों में कर्मचारी कांग्रेस के उप प्रांताध्यक्ष रवीन्द्र त्रिपाठी जिला अध्यक्ष शिवकुमार द्विवेदी , प्रदेश महामंत्री बलवीर सिंह किरार ,सुनील पटेरिया, के के अवस्थी डॉ सेवाराम शर्मा शिवदत्त भार्गव अजय श्रीवास्तव ईश्वर लाल शुक्ला ब्रजेश शर्मा अवधेश शर्मा रामभरोसी शर्मा रामहेत बाथम राकेश मिश्रा श्याम उपाध्याय बसंत कुमार सतीश राजावत उदित जोशी मोहर सिंह  धर्मवीर गुर्जर आलोक सिंह  चित्र सिंह यादव दिलीप किरार सोबरन सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों मौजूद रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments