G News 24 : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव !

 राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है इसी बीच ...

MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव !

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव और नई जिम्मेदारी का यह आदेश तब जारी किया गया है, जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है और उनके खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश देने के बाद FIR दर्ज हो चुकी है. साथ ही, कांग्रेस के नेता शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के कई मंत्रियों को नए जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, तो वहीं प्रभार में भी बदलाव किया गया है. राज्य सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है, उनमें से कुछ मंत्रियों की जिम्मेदारी बढ़ी है, तो वहीं बदलाव भी किया गया है. मंत्रियों के जिला प्रभार में बदलाव और नई जिम्मेदारी का यह आदेश तब जारी किया गया है, जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है और उनके खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय ने प्रकरण दर्ज करने के आदेश देने के बाद FIR दर्ज हो चुकी है. साथ ही, कांग्रेस के नेता शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।@DrMohanYadav51, Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) 

जानिए किसे क्या मिला !

राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पास अब तक पन्ना और बड़वानी जिले का प्रभार था, जिसमें कुछ बदलाव किया गया है. उन्हें बड़वानी जिले से मुक्त किया गया है, जबकि दमोह जिले का प्रभार दिया गया है. इस तरह वह अब पन्ना और दमोह जिले के प्रभारी मंत्री होंगे. 

इसके अलावा, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल को मंडला जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास सीधी जिले का प्रभार पहले से ही है. 

इसके अलावा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मंत्री गौतम टेंटवाल को बड़वानी जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास उज्जैन का प्रभार पहले से ही है.


Reactions

Post a Comment

0 Comments