G NEWS 24 : पत्रकार अशोक सोनी ने अन्य पत्रकारों के लिए पेश की ईमानदारी की मिसाल !

पत्रकारिता के बिगड़ी छवि के बीच...

पत्रकार अशोक सोनी ने अन्य पत्रकारों के लिए पेश की ईमानदारी की मिसाल !

ग्वालियर। पत्रकारिता के बिगड़ी छवि के बीच आज ऐसे भी पत्रकार हैं। हम आपको बता रहे हैं ग्वालियर की कहानी पत्रकार अशोक सोनी जिन्होंने आज पत्रकारों की लिए एक मिसाल पेश की है। आज तक पत्रकार ओर पत्रकारिता ब्लैकमेलिंग के लिए जानी जाती है, अशोक सोनी जैसे पत्रकार आज यह साबित कर दिया कि पत्रकार की पत्रकारिता पैसे के लिए नहीं स्वायमान के लिए की जाती है। इनकी कहानी बताता हूं मैं आपको अशोक सोनी केसरिया हिंदुस्तान समाचार पत्र के संपादक हैं, जिन्हें कल मार्केट के समय एक पर्स डला हुआ मिला जिसमें सोने की अंगूठी चांदी की पायल पर पैसे लगभग 1 लख रुपए का सामान था। 

इन्होंने उस पर्स में निकले नंबर से सभी से संपर्क किया और धीरे-धीरे जिसका पर्स था उसतक अपनी बात पहुंचाई कि आपका जो पर्स गिरा है वह पर्स मेरे पास है और थाना प्रभारी ठाठीपुर के माध्यम से उस पर्स को देखकर पत्रकारों के लिए एक मिसाल कायम की ईमानदारी की मिसाल इससे बड़ी मिसाल नहीं हो सकती है। साथियों पत्रकारता की जगत में आज श्रमिक दिवस के अवसर पर पत्रकारों को यह सम्मान दिलाकर अशोक सोनी ने  पत्रकारता जगत के लिए एक बड़ी मिसाल पेश की है हम आशा करते हैं कि यूं ही दिन दूनी और रात चौगुनी करें ऐसे ही इमानदारी से पत्रकारों की आवाज को बुलंद करते रहें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments