G News 24 : हाई कोर्ट परिसर में आंबेडकर प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भीम आर्मी का प्रदर्शन !

ग्वालियर में वकीलों का एक धड़ा कर रहा है प्रतिमा लगाने का विरोध ...

हाई कोर्ट परिसर में आंबेडकर प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भीम आर्मी का प्रदर्शन !

ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं है। प्रतिमा हाई कोर्ट में लगाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने फूलबाग पर प्रदर्शन किया। फूलबाग से लेकर पड़ाव इलाका पुलिस छावनी बना हुआ था। यहां सुबह से ही पुलिस बल तैनात था। भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष अनिल बिसारिया सहित जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां इकट्ठे हुए।

  • इसके बाद रैली निकाली। यह लोग कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने की मांग कर रहे थे।
  • लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी अनुमति नहीं दी।
  • मानस भवन से फूलबाग स्थित चौपाटी तक यह लोग नारेबाजी करते हुए पैदल चले।
  • इसके बाद यहां काफी पुलिस बल तैनात था।
  • एडीएम को ज्ञापन सौंपा। फिर यह लोग विरोध-प्रदर्शन खत्म कर चले गए।
  • पुलिस न सिर्फ सड़क पर सख्ती से तैनात थी।
  • सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी के लिए तीन टीम लगाई गई थी।

भड़काऊ पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लाॅक कराने से लेकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस उन तक पहुंची,ताकि शहर का माहौल न बिगड़े। 

  • एक अधिवक्ता अकेले फूलबाग पहुंच गए।
  • इस खबर से पुलिस अधिकारी परेशान हो गए।
  • ऐसा पता लगा है कुछ भड़काऊ बयान भी दिया गया था।
  • इससे यहां माहौल बिगड़ सकता था।
  • इसे लेकर इनके वरिष्ठ नेतृत्व तक सूचना दी गई है।
  • आईजी अरविंद सक्सेना, एसएसपी धर्मवीर सिंह पहले पूरे शहर में निकले।
  • इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करते रहे।
  • सुबह से शाम तक दोनों अधिकारी खुद सक्रिय रहे।

पुलिस न सिर्फ सड़क पर सख्ती से तैनात थी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी के लिए तीन टीम लगाई गई थी। भड़काऊ पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट कर ब्लाक कराने से लेकर ऐसे लोगों को चिह्नित कर पुलिस उन तक पहुंची। जिससे शहर का माहौल न बिगड़े। एक अधिवक्ता अकेले फूलबाग पहुंच गए। इस खबर से पुलिस अधिकारी परेशान हो गए।




Reactions

Post a Comment

0 Comments