G News 24 : पाकिस्तान एयर स्पेस,बोरोन से भरा मिस्र का विमान हुआ स्पॉट !

 कुछ खास मोके होते है जब भरता है ये उड़ान, तो ये कब और क्यों और कहां होता है इसका इस्तेमाल...

पाकिस्तान एयर स्पेस,बोरोन से भरा मिस्र का विमान हुआ स्पॉट ! 

पाकिस्तान में न्यूक्लियर रेडिएशन की खबरों के बीच सामने आया कि मिस्र का एक कार्गो विमान पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुआ था. इस विमान में बोरोना नामक रासायनिक तत्व भरा हुआ था.पाकिस्तान में न्यूक्लियर रेडिएशन की खबरों के बीच दावा किया गया है कि बोरोन से भरे एक मिस्र के विमान ने पाकिस्तान के एयर स्पेस में उड़ान भरी है. इस कार्गो विमान से पाकिस्तान में कई जगहों पर बोरोना का छिड़काव गया गया है. ऐसी खबरों से उन दावों को और बल मिलता है, जिनमें कहा गया था कि भारत के हमले में पाकिस्तान के किनारा हिल्स और नूर खान एयरस्पेस के पास मौजूद परमाणु ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद यहां न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा बढ़ गया. 

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमले किए थे. इसमें नूर खान एयरबेस भी शामिल था, जिसे पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों का सबसे बड़ा ठिकाना माना जाता है. भारत के इन हमलों के बाद 10 मई की रात अफगान बॉर्डर के नजदीक पाकिस्तान के चगाई हिल्स में भूकंप के झटके महसूस किए गए. कहा गया कि यह भूकंप भारत की ओर से पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने पर दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल के कारण आया. हालांकि, न ही भारत और न पाकिस्तान की ओर से ऐसी खबरों की पुष्टि की गई. इस बीच मिस्र के कार्गो विमान के पाकिस्तान पहुंचने जैसी खबरों ने दुनियाभर की एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. कहा गया है कि यह विमान बोरोन से भरा था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या वाकई पाकिस्तान में न्यूक्लियर रेडिएशन फैल रहा है? क्या मिस्र के विमान में सच में बोरोन था? इसका न्यूक्लियर रेडिएशन से क्या कनेक्शन है? 

मिस्र के विमान में आया था बोरोन

परमाणु रेडिएशन की खबरों के बीच पाकिस्तान की सीमा में मिस्र का एक विमान दाखिल हुआ. दावा किया गया है इस विमान में बोरोन नामक रासायनिक पदार्थ था, जिसका इस्तेमाल परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा और मरम्मत में किया जाता है. इसके अलावा बोरोन रेडिएशन को भी दबाने के काम आता है. खबरों में दावा किया गया कि मिस्र के विमान ने पाकिस्तान में कई जगहों पर बोरोन नाम के केमिकल का छिड़काव किया था, ताकि रेडिएशन को कंट्रोल किया जा सके. 

अमेरिकी विमान भी पहुंचा था पाकिस्तान

पाकिस्तान में परमाणु रेडिएशन की खबरों के बीच यहां एक अमेरिकी विमान भी दाखिल हुआ था. यह अमेरिकी ऊर्जा विभाग का परमाणु आपातकालीन सहायता विमान B350 AMS(एरियल मैप सर्वे) था. इस विमान का काम हवा में रेडिएशन का पता लगाना होता है. ऐसे में इन दावों को और बल मिला कि पाकिस्तान में न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा जरूर था. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments