मध्य प्रदेश में कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू...
मध्य प्रदेश में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीयन प्रारंभ !
भोपाल। मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा की दिशा में एक नई शुरुआत करते हुए कॉलेजों में स्नातक (UG), परास्नातक (PG) और NCTE-मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया आज, 15 मई 2025 से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया राज्य के सभी सरकारी, अनुदानित और निजी महाविद्यालयों में लागू होगी।
राज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पहली चरण की केंद्रीकृत काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीयन 15 मई से 30 मई तक किया जा सकेगा। छात्रों को 100 रुपए शुल्क के साथ पंजीयन करना होगा, जिसे epravesh.highereducation.mp.gov.in पोर्टल या ई-प्रवेश मोबाइल ऐप के माध्यम से भरा जा सकता है।
इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए एक वर्षीय नवाचारयुक्त परास्नातक कार्यक्रम भी आरंभ किया गया है। इंदौर जिले के आंकड़ों के अनुसार, अकेले यहां 240 कॉलेजों में एक लाख से अधिक सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें लगभग 65,000 स्नातक, 15,000 परास्नातक, 6,000 विधि तथा 8,000 B.Ed-M.Ed और B.P.Ed-M.P.Ed पाठ्यक्रमों की सीटें शामिल हैं।ध्यान देने योग्य बात यह है कि BBA और BCA पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग प्रक्रिया इस बार तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) के माध्यम से अलग से संचालित की जाएगी।
0 Comments