G NEWS 24 : शादी में दूल्हे ने की हद पार, केक कटिंग सेरेमनी बनी WWE मैच !

शादी के पहले ही दिन अगर सम्मान की ये हालत है, तो...

शादी में दूल्हे ने की हद पार, केक कटिंग सेरेमनी बनी WWE मैच !

शादी का दिन लड़का हो या लड़की दोनों के लिए बेहद खास होता है. ये वो पल होता है, जिसे हर कोई खूबसूरत यादों में सजाना चाहता है, लेकिन कई बार हंसी मजाक में ऐसा कुछ हो जाता है, जो किसी के लिए अजीबोगरीब तो किसी के लिए यादगार पल बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ ऐसा मज़ाक करता है, जो ज्यादातर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं, सामने शादी का केक रखा हुआ है, जैसे ही दोनों केक काटते हैं, दूल्हा अचानक दुल्हन का सिर पकड़कर पूरी ताकत से केक में दे मारता है. दुल्हन इस अचानक हुए हादसे से हैरान रह जाती है. उसके चेहरे पर हंसी की जगह शर्मिंदगी और आंसू साफ दिखते हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग दूल्हे की इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

कई यूज़र्स ने इसे 'अशिष्टता की हद' बताया और कहा कि यह मज़ाक नहीं बल्कि मानसिक हिंसा है. कुछ लोगों ने लिखा कि 'शादी के पहले ही दिन अगर सम्मान की ये हालत है, तो आगे क्या उम्मीद की जा सकती है?' हालांकि, कुछ यूज़र्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस घटना को हल्के में लिया और इसे 'सिर्फ एक प्रैंक' बताया, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील और शर्मनाक हरकत कहा. 

विवाद बढ़ता देख कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को रिपोर्ट भी किया गया. वहीं, अब यूज़र्स यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या शादी जैसे पवित्र रिश्ते में इस तरह का 'प्रैंक' मज़ाकिया है या फिर ये लाल झंडा है जो भविष्य के रिश्ते को दर्शाता है? एक्स पर ​इस वीडियो को @Thebestfigen नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है. महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 29.5 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 50 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments