G News 24 : 'हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे', पाकिस्तान नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में PTI नेता ने दी धमकी !

 डरा और सहमा हुआ है पाकिस्तान अब दे रहा है भारत को गीदड़भभकी...

'हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे', पाकिस्तान नेशनल असेंबली के विशेष सत्र में PTI नेता ने दी धमकी !

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त तेवरों से पाकिस्तान सहमा हुआ है। भारत के कड़े रुख को देखते हुए पाकिस्तान ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था जो स्पीकर सरदार अयाज सादिक की अध्यक्षता में शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से भारत की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया। संसदीय कार्य मंत्री डॉ तारिक फजल ने सदन में भारत के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश किया था।

भारत पर फोकस सत्र

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का विशेष सत्र तब बुलाया जाता है जब राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस हो। नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी दलों के नेता उपस्थित हैं। नेशनल असेंबली की इस बैठक में पाकिस्तान का पूरा फोकस भारत पर ही रहने वाला है। 

'हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे'

पाकिस्तान संसद के विशेष सत्र में पीटीआई संस्थापक उमर अयूब ने कहा कि "हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे।"  पीटीआई संस्थापक ने इस दौरान यह भी कहा कि उनके विमानों को मार गिराया जाएगा। शहबाज शरीफ घुटने टेक रहे थे, मोदी को करारा जवाब चाहिए, तभी होश में आएंगे। उमर अयूब ने कहा कि हिटलर को रोकने के लिए चर्चिल जैसे मजबूत व्यक्ति की जरूरत थी। आज मोदी को रोकने के लिए पीटीआई के संस्थापक की जरूरत है। आप कह रहे हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। भारत ब्रह्मोस मिसाइल से हमला करेगा। भारत ने मिसाइल का परीक्षण किया, हमारी प्रतिक्रिया क्या थी। भारत चखोटी, शिंक्यारी में हमला कर सकता है। हमारा जवाब भारत का चेहरा तोड़ना होना चाहिए।

डरा और सहमा हुआ है पाकिस्तान

गौरतलब है कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रूख दिखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़े और कड़े कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि को भी भारत ने निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है। बात बात में पाकिस्तान  के नेता परमाणु बम फोड़ रहे हैं। बिलावल भुट्टो ने तो सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने तक की बात की है।  साफ है कि पाकिस्तान डरा और सहमा हुआ है और मिसाइल परीक्षण भी कर रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments