पीएम आवास की सुरक्षा में सेंध, गहने और नगदी समेत लाखों के सामान पर किया हाथ साफ ...
चोरों गैंग ने 13-14 तारीख की दरम्यानी रात पीएम आवास के 7 फ्लैटों को बनाया निशाना !
ग्वालियर। ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल इलाके में चोरों के गैंग ने आधा दर्जन से ज्यादा फ्लैटों के ताले चटका दिए। सभी फ्लैट मानपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में बनी सोसायटी में स्थित हैं। फरियादियों के मुताबिक चोरों के गैंग ने 13-14 तारीख की दरम्यानी रात पीएम आवास के फ्लैटों को निशाना बनाया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
पीएम आवास में चोर सभी सात फ्लैटों के ताले तोड़कर गहने और नगदी समेत लाखों का सामान ले जाने में कामयाब रहे। पीडित रहवासियों ने जब पुलिस को इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आवेदन लेकर इस मामले से पल्ला झाड़ना चाहा जबकि फरियादियों ने चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराए थे।
फुटेज का आधार पर तीन दिन बाद भी इस चोरी की घटना की एफआईआर नहीं होने से पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि मानपुर सोसायटी के एल 5 और ईडब्ल्यूएस ब्लॉक में हुई चोरी की घटना में कई चोर शामिल थे जिनमें से चार चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
0 Comments