सीसीटीवी फुटेज आया सामने...
10 रूपए की सिगरेट के लिए, चला डाली 15 गोलियाँ !
ग्वालियर। ग्वालियर में बे खौप बदमाश छोटी-छोटी बारदातों में भी गोली चलने से नहीं चूक रहे हैं, इन पर रंगदारी दिखाने का इतना जूनून सवार है,शहर में बड़ रही फायरिंग की घटनाओं से यही जाहिर होता है। घटनाओं को देखकर एक बात तो साफ है कि इनके अंदर पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है। बल्कि ये बंदूक दम पर लोगों में अपनी दहशत पैदा करके अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। अभी हाल ही में मात्र 1100 रुपए के लिए ठेकेदार की हत्या, और अब महज 10 रुपए की सिगरेट न देने पर बदमाशों ने किराना व्यापारी पर 15 राउंड गोलियां चला दी।
ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराने की दुकान पर उधार सिगरेट मांगने पहुंचे बदमाश को जब किराना व्यापारी सुरजीत मावई ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया तो बदमाश छोटू और उसके साथियों ने किराना व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन फायरिंग होने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें किराने की दुकान में भगदड़ साफ देखी जा सकती है वही बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग साफ नजर आ रही है।
0 Comments