मध्यप्रदेश के 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए ...
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी !
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश के 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 10वीं में जोन कि हिंसाब से प्रदेश 10वें स्थान पर रहा। एमपी में एक लाख 15 हजार 645 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। जिनमें से एक लाख 7 हजार 211 पास हुए हैं। लड़कों का प्रतिशत 91.32 रहा जबकि 94.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। एमपी में 10वीं तक के 1506 सीबीएसई स्कूल हैं। इस साल बोर्ड ने 493 एग्जाम सेंटर बनाए थे।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार, छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए, इसलिए कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में दो विषयों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी। 10वीं के छात्र जो 2 विषयों तक पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा जाता है। इसके अलावा वे छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। पूरक परीक्षा जुलाई 2025 के पहले/दूसरे सप्ताह में होगी। यह उसी सिलेबस पर आयोजित की जाएगी, जिस पर मुख्य परीक्षा 2025 आयोजित की गई थी।
सिंधिया कन्या विद्यालय
कक्षा 12 का परिणाम- सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्रा तनु जैन और शनाया,हीरानंदानी ने 98% प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया । कुल छात्राओं की संख्या --100 थी। कक्षा 12 का एवरेज 88.32रहा ।
कक्षा 10 के परिणाम -कुल छात्रायें. 76 ने परीक्षाएं दी । विद्यालय एवरेज 88.83रहा।विभिन्न विषयों में विद्यालय की 27 छात्राओं ने 100 अंक प्राप्त किए। फ्रेंच में 4 छात्राओं ने, संस्कृत में 7 छात्राओं ने ,सोशल साइंस में 1 छात्रा ने ऐ आई में 15 छात्राओं ने 100 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की।
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- – cbseresults.nic.in
- – results.cbse.nic.in
- – cbse.nic.in
- – results.digilocker.gov.in and
- – results.gov.in
0 Comments