अरब सागर से नमी खींचने वाले सिस्टम और सीबी क्लाउड इसके पीछे जिम्मेदार...
इंदौर में प्री-मानसून ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हुई 1043% ज्यादा बारिश !
इंदौर में इस बार प्री मानसून ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मई की शुरुआत से ही मौसम ने करवट ली और अब इंदौर में औसत से कई गुना ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। आज शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में आज सुबह भी बूंदाबांदी हुई है। इंदौर में प्री मानसून में 1043% ज्यादा पानी बरस चुका है। गुरुवार को इंदौर में पारा 30.8 डिग्री पर रहा जो 2.2 डिग्री बढ़ा और रात का पारा 20.8 रहा जिसमें 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया- अरब सागर से नमी खींचने वाली ट्रफ लाइन व चक्रवात जैसे सिस्टम सक्रिय हैं। इसके चलते गरज-चमक वाले सीबी क्लाउड बन रहे हैं, जिनसे तेज हवा और बारिश का सिलसिला एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार को कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
ऐसा ही मौसम 11 मई तक बना रहेगा। पानी रुकने के बाद से इंदौर में उमस बढ़ रही है। कल से बूंदाबांदी हो रही है लेकिन कहीं पर भी तेज बारिश नहीं हुई है। बादलों की वजह से उमस में अधिकता देखी जा रही है। हालांकि दोपहर के समय तेज गर्म हवाओं से राहत मिली है और दिनभर मौसम सुहाना बना हुआ है। अप्रैल के अंत और मई के शुरुआत में पड़ने वाली गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
0 Comments