8 लाख 50 हजार करोड़ का मालिक है ,पाकिस्तानी जनरल मुनीर...
जाहिल पाकिस्तानी करते रहे जिहाद-जिहाद, मुनीर आवाम का पैसा लूट कर भरता रहा तिजोरियां !
आर्मी को लेकर अक्सर कहा जाता है कि दुनिया में यह सिर्फ एक ही सेना है, जिसके पास अपना देश है. बाकी देशों के पास अपनी सेनाएं हैं. पाकिस्तान में अक्सर सेना के जनरल ही सबसे ताकतवर और सबसे अमीर शख्स होते हैं. उनकी इस अमीरी के पीछे सेना का व्यापार है, जिसमें ब्रेड बनाने से लेकर बंकर बनाने तक के काम शामिल हैं. जानते हैं पाकिस्तानी सेना का बिजनेस एंपायर कितना बड़ा है और मौजूदा जनरल असीम मुनीर कितने अमीर हैं ?
एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खेती को आधुनिक बनाने के लिए पाकिस्तानी पंजाब के पीरोवाल में देश का पहला कॉर्पोरेट फार्म शुरू किया है. यह फार्म ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव के तहत शुरू किया गया है. ORF की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फार्म को फोनग्रो नाम की कंपनी चला रही है, जो पाकिस्तानी सेना के फौजी फाउंडेशन की सहायक कंपनी है.
असीम मुनीर पहले पाकिस्तानी जनरल नहीं हैं, जिनका इंट्रेस्ट वॉर रूम से ज्यादा बोर्ड रूम मे हैं. पाकिस्तानी सेना के मामलात की जानकारी रखने वालों का मानना है कि असल में पाकिस्तानी सेना के जनरल्स अपनी यूनिफॉर्म पर, जो चांद सितारे और फीतें लगाए होते हैं, वे किसी मैदान-ए-जंग की बहादुरी के लिए नहीं हैं, बल्कि उनके बोर्ड रूम वॉर्स के कौशल का निशान हैं.
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के कला और सामाजिक विज्ञान विभाग के मीडिया ट्रांजिशन सेंटर में पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च फेलो आयशा जहांगीर, पाकिस्तान के शक्तिशाली सैन्य उद्यम के इतिहास पर लिखते हुए कहती हैं, द कन्वर्सेशन पर प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखती हैं, “2011 से 2015 के बीच पाकिस्तानी सेना की संपत्ति में 78% की वृद्धि हुई है.
2016 तक पाकिस्तान में सशस्त्र बलों की तरफ से 50 से ज्यादा वाणिज्यिक संस्थाओं का संचालन किया जा रहा था, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन और रियल एस्टेट उद्यम शामिल थे, जिनकी कीमत 30 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर थी, 2023 में यह बढ़कर 40 अरब ऑस्ट्रेलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है.” इसके साथ ही वे लिखती हैं, “पेंडोरा पेपर्स ने पाकिस्तान के तमाम मौजूदा और पूर्व सैन्य अधिकारियों की एक लंबी सूची उजागर की, जिन्होंने कर चोरी और भ्रष्टाचार के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित की है.”
मिलिट्री इंक के सीईओ मुनीर
मुनीर से पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख रहे जनरल कमर जावेद बाजवा जब सेना से रिटायर हुए, तो पाकिस्तान से बाहर उनके परिवार की नेटवर्थ करीब 13 अरब PKR हो गई. जबकि, 2018 में जब वे जनरल बने, तो यह शून्य थी. इसी राह पर मुनीर चल रहे हैं, जो असल में पाकिस्तानी सेना के 100 अरब डॉलर के बिजनेस साम्राज्य को संभाल रहे हैं. असल में हर पाकिस्तानी जनरल पाकिस्तान के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप यानी आर्मी के सीईओ की तरह होता है, जो तमाम बिजनेस से जितना ज्यादा प्रॉफिट बनाता है, खुद के लिए उतनी संपत्ति बढ़ाता है.
100 अरब डॉलर का बिजनेस एंपायर
ET की एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के तमाम धंधों को लेकर कहा गया है, “…सेना के जनरल के घर पर मोर देखकर कोई भी हैरान हो सकता है, क्योंकि ऐसी जगह पर आम तौर पर एक खूंखार कुत्ते की उम्मीद की जाती है. लेकिन यह पाकिस्तान के जनरलों, एडमिरल और एयर मार्शलों की कहानी बयां करता है, जिन्होंने 100 अरब डॉलर का व्यापारिक साम्राज्य चलाकर खुद को समृद्ध किया है, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा व्यापारिक समूह है. पाकिस्तान की सेना करीब 100 अलग-अलग व्यवसाय चलाती है. आप किसी किराने की दुकान या शॉपिंग मॉल से सैन्य कंपनी निर्मित कुछ सामान खरीदे बिना बाहर नहीं निकल सकते हैं. कॉर्नफ्लेक्स से लेकर ब्रेड और बिस्किट और सीमेंट से लेकर खाद तक, सेना सब कुछ बनाती और बेचती है. एयरलाइंस से लेकर लॉजिस्टिक्स कंपनियों और बैंकों से लेकर बीमा तक, सेना सब कुछ चलाती है.”
0 Comments