पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने उठाए बड़े व् कड़े कदम ...ये तो अभी शुरुआत है !
सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तान हाई कमीशन और अटारी-बाघा बॉर्डर बंद !
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं थीं. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए. पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे कुछ देर पहले, गोलीबारी की आवाजें सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम पर्यटन की बैसरन घाटी की ओर रवाना हुए. यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है. देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं. एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है.
केंद्र सरकार ने सर्वेदलीय बैठक बुलाई
पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने कल सर्वेदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लिया एक्शन...
पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय औऱ 1 नेपाली नागरिक की मौत हुई.पाकिस्तानी नागरीकों को वीजा नहीं मिलेगा. सिंधु जल समझौता पर लगाई रोक. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद."
SPES वीजा वाले 48 घंटे में भारत छोड़ें दें भारत !
पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा. SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं.
पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद त्यागना होगा !
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता. जो लोग नियम के तहत सीमा पर गए हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं."
48 घंटे में वापस जाएं पाकिस्तानी नागरीक छोड़ें दें भारत !
पाकिस्तान पर भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तानी नागरीक 48 घंटे में वापस जाएं. एक हफ्ते में उच्चायोग खाली करना होगा."
एक हफ्ते में उच्चायोग खाली करे पाकिस्तान !
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है. भारत ने पाकिस्तान को अलटीमेटम दिया है कि एक हफ्ते में उच्चायोग खाली करें.
आतंकियों का सुराग देने वालों को 20 लाख का इनाम !
अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
पीएम ने सीसीएस बैठक की अध्यक्षता की...
पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की.
PM आवास पर CCS की बैठक खत्म !
पहलगाम हमले पर पीएम आवास पर हो रही सीसीएस की बैठक खत्म हो गई. यह बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने गृह मंत्री से कई सवाल पूछे.
0 Comments