G NEWS 24 : हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका !

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश...

हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका !

ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। ग्वालियर में भी मुस्लिम समाजजनों ने विरोध जताया और फूलबाग चौराहे पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

जिला वक्फ कमेटी के बैनर तले हुए प्रदर्शन में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर घटना के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है। 

जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली समेत प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है जब आतंकियों का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाए। साथ ही, पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी पीओके पर भारत कब्जा करें। पाकिस्तान आतंक को पनाह देता है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान की सांस ही रोक दें, ऐसे सख्त कदम उठाए जाने ही चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments