संगठनात्मक विकास एवं नेतृत्व निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण...
59वें स्थापना दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास एमएलबी में 27 अप्रैल को
ग्वालियर। भारतीय योग संस्थान, जो देशभर में योग जागरूकता एवं प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, अपने 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 अप्रैल 2025 को विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें प्रात: कालीन योग सत्र, स्वास्थ्य विषयक व्याख्यान तथा योग जीवनशैली पर परिचर्चा शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 1 हजार से अधिक साधक एमएलबी कॉलेज ग्राउंड में प्रात: 5:30 से 7:30 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।
इस सत्र में संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देसराज स्वयं साधकों के साथ अभ्यास करेंगे, और साधना सुधार एवं जिज्ञासा समाधान पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 350 विशिष्ट कार्यकर्ता सुबह 9 से 12 बजे तक शीतला सहाय सभागार कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में कार्यकर्ता निर्माण शिविर में भाग लेंगे। इस अवसर पर देसराज योग के उद्भव, विकास और भारतीय योग संस्थान के योगदान पर प्रकाश डालेंगे।
यह सत्र संस्थान के संगठनात्मक विकास एवं नेतृत्व निर्माण की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली, मानसिक तनाव, अनियमित दिनचर्या और शारीरिक निष्क्रियता ने हमें कई बीमारियों की ओर धकेल दिया है। ऐसे समय में योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि सम्पूर्ण जीवन पद्धति है जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है।
योग हर उम्र, हर वर्ग और हर स्वास्थ्य स्थिति वाले व्यक्ति के लिए, चाहे बच्चा हो, युवा, गृहिणी, कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक या कोई रोगी, सभी के लिए लाभदायक है। भारतीय योग संस्थान एक गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक संगठन है, जिसकी स्थापना 10 अप्रैल 1967 में हुई थी। संस्था आज 4200 से अधिक नि:शुल्क योग साधना केंद्रों का संचालन कर रही है और लाखों लोगों को योगमय जीवन की ओर प्रेरित कर रही है। यह संपूर्ण भारत में नि:शुल्क योग शिक्षा प्रदान करता है।
0 Comments