G NEWS 24 : 5 दिवसीय नि:शुल्क मेंटल मेथ्स प्रशिक्षण शिविर 29 अप्रैल से

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा...

5 दिवसीय नि:शुल्क मेंटल मेथ्स प्रशिक्षण शिविर 29 अप्रैल से

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा सिटी सेंटर स्थित सी 177 शिवानशू विला आकांक्षा अपार्टमेंट के सामने 5 दिवसीय  नि:शुल्क मेंटल मेथ्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29 अप्रैल से प्रतिदिन शाम 7 बजे से किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि मेंटल मेथ्स शिविर में 5 से 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। जिसमें गणित के सवालों को खेल खेल में अबेकस को आधार बनाकर हल करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों के अंदर गणित के भय को दूर करने का एवं उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का अवसर मिलेगा साथ ही बच्चों का आत्मविश्वास, पूर्ण  एकाग्रता, रचनात्मक सोच, गणित गणित  कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों का प्रशिक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए 8889219871 पर संपर्क कर सकते है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments