साइंस कॉलेज के मैदान में 111 वर वधू ने लिए 7 फेरे...
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगर निगम ने कराए 111 जोड़ों के विवाह !
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आज अक्षय तृतीया के दिवस साइंस कॉलेज के मैदान में 111 जोड़ों का विवाह/ निकाह पूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि वह एक दूसरे के माता-पिता का पूर्ण सम्मान करें एवं परिवार के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें।
साइंस कॉलेज नाका चंद्र बदनी के मैदान पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप नेता सत्ता पक्ष श्री मंगल यादव योगेंद्र भैया, मेयर इन काउंसिल की सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान, नोडल अधिकारी श्रीमती पूर्वी अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता चौहान, नीरज श्रीवास्तव एवं समाजसेवी अनूप जौहरी एवं भदौरिया जी सहित बड़ी संख्या में वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सभी एक दूसरे का सम्मान करें, अपने आसपास सफाई रखें। जल का संरक्षण करें तथा एक दूसरे के माता-पिता एवं परिवार का सम्मान करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शान द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद परिवार के बेटे बेटियों के विवाह हेतु यह योजना संचालित की जाती है, जिसमें अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को योजना की जानकारी दें तथा योजना का लाभ उठाएं।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 107 जोड़ों का विवाह एवं चार जोड़ों का निकाह पूर्ण विधि विधान के साथ कराया गया। इस अवसर पर वर वधु को शासन की ओर से 49000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही समाज सेवी संस्था द्वारा वॉल क्लॉक उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य समाजसेवियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
0 Comments