मेवात आतंकवादी हमले के विरोध में फूलबाग चौराहे पर...
हिन्दूवादी संगठनों ने फूंका इस्लामिक जिहादियों का पुतला !
ग्वालियर। गुरुवार को क्रांतिकारी हिंदू दल द्वारा प्रवीण चौधरी और राजा चौहान के नेतृत्व में मेवात आतंकवादी हमले के विरोध में फूलबाग चौराहे पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया गया और उसके पश्चात ग्वाकियर एस पी के नाम चेतावनी पत्र दिया गया कि अगर शनिचरा हाइवे पर अवैध बसे मेवाती होटल पर कार्यवाही कर उनको तुंरत हटाया जाए और वहां परोसा जा रहा गौमांस बंद किया जाए साथ ही गौ हत्या भी बंद की जाए।अगर ऐसा नही होता है तो हम सर्व हिंदू समाज खुद यह कार्यवाही करेंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा जयवीर भारद्वाज, क्रांतिकारी हिन्दू दल के प्रवीण चौधरी,राजा चौहान ने कहा कि नूहं,ओर मेवात में मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा जिस तरह हिंदू शोभायात्रा पर पथराव, गोलीबारी, 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाकर हिंदुओं की हत्या की गई हिंदू बच्चियों का रेप किया गया, हिंदू भाइयों की गर्दन तालीवानी तरीके से रेती गई, पुलिस वालो की हत्या की गई । उसके दोषियों को फासी से दण्डित किया जाए। हिन्दूवादी नेता प्रदीप शर्मा सहित सभी दंगे के मृतको सरकारी सेवा में सर्विस दी जावें।
अब ग्वालियर शहर को भी ऐसे आतंकवादियों ने घेरने की आशंका है। जहां पुलिस की भी हिम्मत नही होती जाने की। शनिचरा हाईवे पर मेवाती होटल जहां अनैतिक गतिविधिया की आशंका है। शनिचरा एव चामुण्डा कोटेश्वर से मांस की दुकाने हटाने तथा हाल ही मे हरियाणा सरकार ने 423 मौलानाओं को प्रतिमाह 5 हजार रूपये की बढोतरी रद्द की जाए। प्रवीण चौधरी,राजा चौहान ने एडीशनल एस पी ऋषिकेश मीणा को जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
क्रांतिकारी हिंदू दल, राजपूत करणी सेना, जय श्री महाकाल सेवा समिति ,ब्राह्मण रेजीमेंट सहित अनेको राष्ट्र भक्तो द्वारा 3 अगस्त सायं 4-00 बजे फूलबाग चौराहे पर जिहादियों का पुतला प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में दहन किया। मेवात ,नूहं दंगों मे बजरंग दल गुरूग्राम संयोजक भाई प्रदीप शर्मा सहित सभी हिंदू शहीदों को श्रृद्वाजंलि दो मिनिट का मौन रखकर सभी राष्ट्र भक्त देंगें। इस प्रदर्शन में आदित्य श्रीवास्तव, संजय राजावत, शिव बैस, जितेंद्र तोमर, अभिषेक भदौरिया, अभी तोमर, देवेश शर्मा , आदित्य चौहान, राजू कुशवाह, संजय गुर्जर, जीतेश शर्मा सहित सैकेडो कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
0 Comments