चंबल किनारे के गांव खाली कराने के आदेश...
2 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में अभी दो सिस्टम पूर्वी हिस्से में बारिश करा रहे हैं। नमी की वजह से लोकल सिस्टम से भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रीवा, सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 8 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गया है। कम दबाव का एरिया बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्का असर रहेगा। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
चंबल में कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी
राजस्थान के कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने पर चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। मुरैना के उसैद-पिनाहट घाट पर जलस्तर 118 मीटर से ऊपर है। शनिवार से सोमवार रात तक राजस्थान के कोटा बैराज के सात गेट खोलकर 9563 क्यूसेक पानी को छोड़ा गया है। अभी दो दिन और कोटा बैराज से पानी छोड़ा जाएगा। ऐसे में प्रशासन ने चंबल किनारे बसे गांवों को खाली कराने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इन गांवों में घेर, बीलपुर, कुथियाना सहित अन्य गांव शामिल हैं। पिछले साल बाढ़ के चलते नदी किनारे बसे गांव में भारी नुकसान हुआ था। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 137.60 मीटर तक पहुंच गया था। चंबल नदी ने किनारों के गांव में भारी तबाही मचाई थी।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: मौसम साफ रहेगा। धूप निकलने से गर्मी का असर रहेगा। उमस भी होगी।
- इंदौर: यहां भी गर्मी और उमस का असर रहेगा। तेज बारिश होने के आसार कम हैं।
- ग्वालियर: तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। धूप निकली रहेगी।
- जबलपुर: शहर व जिले में हल्की बारिश हो सकती है। संभाग में भी बादल छाए रहेंगे।
- उज्जैन: बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
0 Comments