G.NEWS 24 : कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा के सिंधाया की दुकान नहीं चलाने देंगें : विष्णु कान्त शर्मा

सिंधिया आये दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को साज़िस में फ़साने का कार्य करते हैं...

कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा के सिंधाया की दुकान नहीं चलाने देंगें : विष्णुकान्त शर्मा

ग्वालियर। शुक्रवार को कांग्रेस सदभावना ग्वालियर विष्णु कान्त शर्मा ,अध्यक्ष (सदस्यता प्रभारी ,प्रशिक्षण प्रभारी) आपके सामने सच्चाई रख रहा हूँ हमारे कांग्रेस के महान नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था – निडर बनो,राहुल गाँधी  कहते है –डरो मत ,सच्चाई का साथ दो पीछे नहीं हटो  और हमारे सबके नेता कमलनाथ कहते हैं हमें सच्चाई का साथ देना हैं। दूसरी तरफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के निर्देशन में  अनुशाशन समिति द्वारा “ ज्योतिरादित्य  सिंधिया मुर्दाबाद का नारा लगाने पर मुझे  झूठा आरोप अपने नेता के खिलाफ नारा लगाया ऐसा कारण बताओ नोटिस देकर निलंबित किया कुछ सिंधिया समर्थक सामूहिक रूप से झूठ बोलकर अपमान,अन्याय,दाग लगाने का कार्य किया यह मेरे कांग्रेसी विचार धारा और स्वाभिमान पर ठेस हैं।

क्योंकि मैं विष्णु कान्त शर्मा (गांधी वादी ) अपने परिवार को चलते हुए दिन रात मेहनत कर अपनी टीम के साथ तन मन धन से कांग्रेस को बढाने के लिए लाखों रूपए खर्च  कांग्रेस पार्टी को पूरी ईमानदारी से बढाने का कार्य  किया आगे भी करते रहेंगे I सोचिये आज मेरा बच्चे,परिवार,रिश्तेदार, कांग्रेस के साथी, समाज और मित्रगण क्या कहेंगे कि वीरांगना लक्ष्मीबाई –अमर रहें... प्रियंका गांधी जिंदाबाद... जय जय कमल नाथ... के नारे लगाने वाले लक्ष्मीबाई समाधी पर कांग्रेसी नेताओ के लिए संघर्ष अपनी जान पर खेल कर षणयंत्री  भाजपा की महिलाओ को हटाने झगड़ने और भाजपा के खिलाफ नारा लगाया लेकिन बिना जांचे परखे झूठ के सहारे पर मेरा  निलंबन बहुत ही दुखद दर्दनाक पीड़ा दायक  हैं सिंधिया समर्थक ग्वालियर में कांग्रेस को अपने हिसाब चला रहे हैं यह ठीक नहीं  हैं। 

मुझे लग रहा है “नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान अपने घर में नहीं खोल पाया” शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस में आरोप लगाए कि  आपने  प्रियंका मुर्दाबाद ...के नारे लगाए जबकि मैं अपनी नेता हमारी मन्यनीय  प्रियंका दीदी के विषय ऐसे नारे के विषय में सोच भी नहीं सकता वास्तविकता सच्चाई यह हैं कि मेरे द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद का नारा लगाया। इसी कारण  मुझे नोटिस दे कर निलंबित साज़िस के तहत किया जिस वीडिओ को आधार बनाया गया उसी में यह स्पष्ट सुनाई दे रहा हैं जो सलग्न हैं। यह बात 100 % सही हैं यह सर्व विदित हैं फिर मुझ कार्यकर्ता पर इतना अत्याचार अन्याय  क्यों किया जा रहा हैं  मैंने तो पार्षद का टिकिट नहीं माँगा नहीं मैंने विधानसभा का टिकिट अन्य की मांग भी नहीं की  फिर ऐसा क्यों ? किसके कहने से ? किया गया  यह चिंता का विषय हैं। 

मैं कांग्रेस में  इस वजह से आया मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गद्दारी,करोड़ोसे खरीदी और म.प्र. की जनता द्वारा चुनी सरकार को षणयंत्रीकारी भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की और पुरे देश भाजपा ने अराजकता माहौल बना दिया, महंगाई चरम सीमा पर पहुचाई  ,बेरोजगारी ,देश की संपत्ति बेची जा रही  हैं, गरीब, आदिवासियों, दलित के साथ महिलओं पर अन्याय बड़ा और बच्चे आए दिन चोरी हो रहे हैं रिपोर्ट अनुसार म.प्र. सन 2021 में 11607 बच्चे चोरी हुए  इसी वजह से देश - प्रदेश में जनता में सुख शांति के लिए सत्ता में कांग्रेस को लाना सबसे जरुरी हैं ऐसा मेरा मानना हैं कि हम कांग्रेस के प्लेटफोर्म से ज्यादा से ज्यादा समाज की सेवा की जा सके और वह करने की पूरी कोशिश की इसी कारण पूरी ईमानदारी जिम्मेदारी निभाई - 

  • कांग्रेस सदभावना की 450 जिला कार्यकारणी /ब्लॉक /मंडलम /सेक्टर अध्यक्षों की नियुक्ति की उन्हें ट्रेनिंग दी। 
  • साथ ही सदस्यता एवं बाल कांग्रेस  प्रभारी रह कर बाल कांग्रेस की टीम बना के जिला और प्रदेश कार्यालय भेजी। 
  • कांग्रेस के साथ 10,000  लीगों को सदस्यता दिलाई जिसमे फॉर्म 1200 ,मिस्ड कॉल 7000  और जिसमे से डिजिटल 1172 सदस्यता दिलाई  ऑफिसियल रिकॉर्ड अनुसार हैं I अपने सभी साथियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। 
  • भिण्ड प्रशिक्षण प्रभारी के रूम  मंडलम /सेक्टर /BLA की सत्यापन ट्रेनिंग दीसंघटन के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य किया  अन्य बहुत कार्य किये। 

अतः महोदय सामूहिक रूप सच का गला सरे आम घोंटा गया  आज यह मेरे साथ या पहले किसी और के साथ हुआ होगा या आगे इस तरह की घटना मेरे देवतुल्य कांग्रेस साथियों के साथ न हो ऐसी मेरी आप सभी से प्रार्थना हैं। क्यों कि  झूठ और झूठ का सहारा लेकर मेरे कांग्रेसी विचार धारा को अत्यंत ठेस पहुँचाई इसी वजह से लोग राजनीति से परहेज और गन्दी मानते हैं। मैंने बलिदान आप सभी देव तुल्य कांग्रेस साथियों के लिए दिया हैं जिससे आगे से इस तरह की गंदी राजनीति करने पहले सौ बार सोचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ही हैं यहाँ कांग्रेस के विचार से कोई बड़ा नहीं। अभी तक कांग्रेस कार्यालय से मुझे पत्र नहीं दिया पूरी ग्वालियर की मीडिया को भेज दिया हैं और इज्जत स्वाभिमान का जनाजा पुरे शहर में निकाल दिया हैं  क्यों कि कांग्रेस कार्यलय में भाजपा के सिंधिया की झूठ और नफ़रत की दूकान अभी भी चल रही हैं जो कि चिंता का विषय हैं। दुःख इस बात का हैं कि कांग्रेस कार्यालय में भाजपा के सिंधिया की दुकान खुली हुई हैं  जो आये दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को साज़िस में फ़साने का कार्य करते हैं जो बहुत ही चिंता जनक हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments