G News 24 :“समरसता यात्रा” सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों और ग्वालियर शहर से गुजरेगी

 ग्वालियर जिले में संत श्री रविदास “समरसता यात्रा” की तैयारियां  जारी ...

“समरसता यात्रा” सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों और ग्वालियर शहर से गुजरेगी 

ग्वालियर। संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से समरसता यात्रा निकाली जा रही है। एक अगस्त को विकासखंड भितरवार के ग्राम कॆरुआ से ग्वालियर जिले में समरसता यात्रा प्रवेश करेगी । ग्वालियर जिले की सभी विकासखंडों के विभिन्न ग्रामों व ग्वालियर शहर में भ्रमण करते हुए यह यात्रा 4 अगस्त को मोहना से शिवपुरी जिले के लिये प्रस्थान करेंगी । कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में सुव्यवस्थित ढंग से समरसता यात्रा के आयोजन के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में सुचारू रूप से यात्रा का आयोजन हो और यात्रा में शामिल संत महात्माओं और गणमान्य नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। ग्वालियर जिले में समरसता यात्रा के प्रस्तावित मार्गों का अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने बीते रोज निरीक्षण किया। उन्होंने घाटीगाँव, मोहना, भितरवार व डबरा के अंतर्गत यात्रा मार्ग में प्रस्तावित जनसंवाद स्थलों, रात्रि विश्राम व आवास इत्यादि के इंतजामों सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम डबरा प्रखर सिंह, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त एच.बी. शर्मा एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

 

जिले में यह रहेगा “समरसता यात्रा” का मार्ग 

ग्वालियर जिले में समरसता यात्रा एक अगस्त को दोपहर में भितरवार विकासखंड के ग्राम केरूआ से प्रवेश करेगी। इसके बाद गोहिंदा होते हुए कृषि उपज मंडी भितरवार पहुँचेगी जहाँ पर जन संवाद होगा। भितरवार से जन संवाद यात्रा करियावटी, जतरथी, झाड़ोली, नॉन नदी, सालवई, बरौठा, सिरोही, चीनौर रोड़ तिराहा, शुगर गेट, कटारिया चौराहा, अग्रसेन चौराहा, थाना वाला तिराहा व बस स्टेण्ड डबरा होते हुए सायंकाल 4 बजे पिछोर तिराहा पहुँचेगी, जहाँ पर जन संवाद कार्यक्रम होगा। जन संवाद के बाद यात्रा यहीं पर रात्रि विश्राम करेगी। 

समरसता यात्रा 2 अगस्त को पिछोर तिराहा से प्रस्थान कर जैन भोजनालय, सिमिरिया टेकरी समूदन, टेकनपुर बस स्टेण्ड, मकोड़ा, बिलौआ, जौरासी, सिकरौदा होते हुए प्रात: 11 बजे तिकोनिया चौराहा मुरार पहुँचेगी, और यहाँ पर जन संवाद कार्यक्रम होगा। यहाँ से समरसता यात्रा कंपनी बाग रोड़, सदर बाजार से बारादरी चौराहा व शहीद गेट होते हुए दोपहर एक बजे संत रविदास मंदिर पहुँचेगी और यहीं पर जन संवाद होगा। इसके बाद साठ फुटा रोड़ से नदीपार टाल तिराहे से मरघट रोड़, संत गाड़गे द्वार से शिवहरे की समाधि के बगल से, पीएनटी कॉलोनी चौराहा, गोदाम बस्ती, पंचशीलनगर सुरूचि होटल, गोले का मंदिर, नारायण विहार चौराहा, बिरलानगर पुल, चंदनपुरा, रेशममिल, कांचमिल, लक्ष्मणपुरा, पड़ाव, फूलबाग, मरीमाता महलगांव, नूरगंज सेवानगर व किलागेट होते हुए सायंकाल 7 बजे घासमंडी चौराहा पहुँचेगी और यहाँ पर जन संवाद होगा। इस दिन कोटेश्वर मंदिर से बहोड़ापुर क्षेत्र में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। 

इसी तरह 3 अगस्त को समरसता यात्रा बहोड़ापुर से शुरू होकर रामजी का पुरा, गेंडे वाली सउ़क, काजल टॉकीज, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, लक्ष्मीगंज, संजयनगर व जागृतिनगर होते हुए प्रात: गोल पहाड़िया पहुँचेगी और यहाँ पर जनसंवाद होगा। गोल पहाड़िया से यह यात्रा बरई पनिहार होते हुए दोपहर एक बजे घाटीगाँव पहुँचेगी और वहाँ पर जन संवाद होगा। घाटीगाँव से समरसता यात्रा रेंहट होते हुए सायंकाल 4 बजे मोहना में हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहुँचेगी, यहाँ पर जन संवाद होगा और यात्रा यहीं पर रात्रि विश्राम करेगी। चार अगस्त को समरसता यात्रा मोहना से बैराड़ शिवपुरी के लिये प्रस्थान करेगी। 

ज्ञात हो प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को 5 स्थानों जावद जिला नीमच, माण्डव जिला धार, श्योपुर, बालाघाट व सिंगरौली से शुरू हुई है। विभिन्न जिलों से होती हुई यह समरसता यात्राएँ 11 अगस्त को रात्रिकाल में सागर में एकत्रित होंगीं। सभी यात्राएँ 12 अगस्त तक विभिन्न गाँवों से मिट्टी एवं प्रदेश भर की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन-जागरण करते हुए सागर पहुँचेंगी। स्थान-स्थान पर जन-संवाद होंगे। सागर में 12 अगस्त 2023 को मंदिर निर्माण की स्थापना के शिलान्यास एवं वृहद स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम होगा।


Reactions

Post a Comment

0 Comments