G News 24 :पुलिस आरक्षक के किचिन में घुसे कबरबिज्जू

 कबरबिज्जू को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया...

पुलिस आरक्षक के किचिन में घुसे कबरबिज्जू 

ग्वालियर। तेजी से बड़ रही आबादी और औद्योगिकीकरण के चलते जंगल सिकुड़ रहे हैं यही कारण है कि जंगली जानवर अब लोगों के आवासीय परिसरों की और आ रहे है ऐसा ही वाक्या कल रात हुआ जब पुलिस थाना पनिहर के परिसर में स्थित पुलिस आरक्षक के निवास में किचिन के अंदर कल रात एक बड़ा जानवर (कबरबिज्जू) घुस गया है। जिसे आरक्षक डर गया और उसे किचिन में बंद कर दिया।

सुबह उसकी सूचना विवेक वर्मा (सांप एवं वन्यप्राणी रेस्क्यूअर) को दी गई, जिसके बाद विवेक वर्मा वन चौकी छोड़ा के स्टाफ को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किचिन में एक कबरबिज्जू की जगह वहा 2 कबरबिज्जू दिखाई दिए। 

विवेक वर्मा के द्वारा दोनो कबरबिज्जू (Asian Palm Civit) को बेहद मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके पश्चात वहा उपस्थित पुलिस वालो ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के पश्चात दोनो कबरबिज्जू को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments