G News 24 :हित साधने के लिए राजनैतिक दबाब डलवाना 7 पटवारियों पड़ा भारी !

कलेक्टर श्री सिंह ने जारी किए अलग-अलग निलंबन आदेश ...

हित साधने के लिए राजनैतिक दबाब डलवाना 7 पटवारियों पड़ा भारी !

ग्वालियर। अपने हितों एवं स्थानांतरण आदि के लिए वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनैतिक और अन्य प्रकार का प्रभाव डलवाने की जुर्रत करना जिले के 7 पटवारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इन पटवारियों को निलंबित कर दिया है। 

कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सेवा आचरण के नियम - 21 के प्रावधानों के आधार पर इन पटवारियों को निलंबित किया है। निलंबन से पहले सभी पटवारियों को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे गए थे। कारण बताओ नोटिस के जवाब समाधानकारक न होने पर यह कार्रवाई की गई है। 

जिन पटवारियों को निलंबित किया गया है उनमें राकेश कुमार रैपुरिया पटवारी तहसील चीनौर, जितेन्द्र यादव पटवारी तहसील घाटीगाँव, रिषभ जैन पटवारी तहसील डबरा, जयप्रकाश शर्मा पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा), हिमांशु यादव पटवारी तहसील डबरा, श्रीमती राखी चौरसिया पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा) एंव अतुल सिंह पटवारी तहसील चीनौर (वर्तमान ग्वालियर) शामिल हैं। 


Reactions

Post a Comment

0 Comments