G News 24 :महापौर ने किया सवा करोड़ रूपये की पार्षद निधि से स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन

 एमआईसी सदस्य सुनीता अरुण कुशवाहा के अथक प्रयासों से पर्यटक क्षेत्र लक्ष्मण तलैया का होगा विकास 

महापौर ने किया सवा करोड़ रूपये की पार्षद निधि से स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन 

ग्वालियर। वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुनीता अरुण कुशवाहा के अथक प्रयासों से क्षेत्र के विकास कार्यों का‌ सी सी गलियां एवं सामुदायिक भवन स्ट्रीट लाइट ,नालिया तथा अनेक विकास कार्यों का भूमि पूजन जो सवा करोड़ रूपया पार्षद निधि से स्वीकृत कर शिलान्यास भूमि पूजन का कार्यक्रम बड़ी पार्क हनुमान घाटी शिंदे की छावनी पर सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम महापौर शोभा सिकरवार के मुख्य अतिथिथ्य में संपन्न हुआ.

महापौर शोभा सिकरवार ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 57 साल बाद जो आपने कांग्रेस का महापौर बनाया है विश्वास दिलाती हूं कि विकास कार्यों की कोई भी कमी नहीं आएगी तथा आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके आप अपनी कांग्रेस की सरकार बनाएं।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर विशेष रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह तोमर महिला अध्यक्ष मीनू परिहार वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद आशा सुरेंद्र चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी नासिर खान ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अतुल जैन, राजेश भदोरिया , पुष्पेश कुशवाहा ,राकेश बाथम  ,राम नरेश परमार ,मुमताज खान ,मंडल अध्यक्ष चंचल सोनी ,सेक्टर अध्यक्ष प्रिस गोड़िया, मयंक शर्मा , लल्लू खटीक , आलिम खान, श्याम शडैया, करण पहलवान,  माया उस्मानी,  किरण बाथम, कृष्णा चौहान ,सोबरन चौहान ,लक्ष्मण पाल, नीरज कुशवाहा, पवन कुशवाह  आदि कांग्रेस के देव तुल्य कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments