मोहसिन रहमान बने मोती मस्जिद के नए अध्यक्ष...
ऐतिहासिक मोती मस्जिद का भी जल्द नया रूप देखने को मिलेगा : मोहसिन रहमान
ग्वालियर। ग्वालियर शहर की प्राचीन मस्जिद मोती मस्जिद के नए अध्यक्ष मोहसिन रहमान बने उनके अध्यक्ष बनने से समाज में खुशी की लहर है मुस्लिम समाज के अलावा मोहसिन रहमान का अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया । इस मौके पर मोहसिन रहमान ने कहा मुझे सभी समाज का साथ चाहिए जिस्से वह एक नया आयाम मोती मस्जिद से शुरू करेंगें आगे l
उन्होंने कहा मोती मस्जिद एक ऐसी जगह है जो शहर के बीचों बीच स्थित है जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं इसे देखते हुए वह मस्जिद प्रागंण में हेल्थ और एजूकेशन को बढ़ावा देंगें उन्होंने कहा मोती मस्जिद समाज की ही नहीं बल्कि पूरे ग्वालियर शहर की धरोहर है जिस तरह ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतें रात की रोशनी में लाइटों से चमचमाती हैं उसी तरह पुरातत्व और स्मार्ट सिटी के सहयोग से ऐतिहासिक मोती मस्जिद का भी जल्द नया रूप देखने को मिलेगा।










0 Comments