G News 24 :सागर से ड्यूटी करने आयी महिला आरक्षक को जूतों से पीटा

 शिव के राज में एक नारी का इतना बड़ा अपमान !

सागर से ड्यूटी करने आयी महिला आरक्षक को जूतों से पीटा !

जबलपुर l अभी कुछ दिन पूर्व ही उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में सागर से ड्यूटी करने आयी महिला आरक्षक के साथ दूसरे पुरुष आरक्षक ने से जूतों से मारपीट कर दी l इस आपबीती घटना के बारे में स्वयं पीड़ित महिला आरक्षक ने कैमरे पर रोते हुए बयां किया है ये विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल है सूत्रों की मानें तो ये विडिओ जबलपुर का बताया जा रहा है l 

महिला आरक्षक के अनुसार आरोपी पुरुष आरक्षक कर रहा था छेड़-छाड़ और जब पीड़ित महिला आरक्षक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने  पीड़िता आरक्षक की वर्दी पर हाथ डाला और वर्दी फाड़ दी l पीड़ित महिला आरक्षक को बचाने आयी एक अन्य महिला आरक्षक को भी आरोपी ने जूते मारे l मौक़े पर मौजूद अन्य पुलिस बल ने नहीं की कोई मदद तमाशबीन बनकर घटना देखती रही पुलिस फ़ोर्स l इस घटना की शिकायत महिला आरक्षक ने कैंट थाने में दर्ज कराई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments