Photo of the day :ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के पद व गरिमा का नहीं रखा मान

सांसद शेजवलकर को  कलेक्टर तथा आयुक्त के साथ खड़े रहना पड़ा...

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के पद व गरिमा का नहीं रखा मान 

ग्वालियर में जीआर मेडिकल कॉलेज के 1 हजार बिस्तरों  के नव निर्मित अस्पताल के धार्मिक विधि से  शुभारंभ के दौरान आयोजकों एवं प्रशासन ने ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर को बैठने के लिए जगह नहीं दी l  यहां प्रकाशित  फोटो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,कॉलेज के डीन डॉ अक्षत निगम बैठे हुए हैं, जबकि सांसद शेजवलकर  खड़े हुए हैं.l

Reactions

Post a Comment

0 Comments