थाना पुरानी छावनी पुलिस ने…
शातिर वाहन चोरों को चोरी की पांच मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13/14.05.2023 की दरमियानी रात थाना पुरानी छावनी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोतीझील रेल्वे स्टेशन के पास एक शातिर वाहन चोर सीडी डीलक्स मोटर सायकिल लिए खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अति पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) द्वारा थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम को संदिग्ध वाहन चोर की तस्दीक कर पकड़ने हेतु भेजा गया।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक मिर्जा आसिफ वेग के द्वारा थाना पुलिस की टीम को संदिग्ध वाहन चोर की तस्दीक कर पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान मोतीझील रेल्वे स्टेशन के पास भेजा गया। पुलिस टीम जब मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहा पर एक संदिग्ध सीडी डीलक्स मोटर सायकिल लिए खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मोटर सायकिल स्टार्ट कर रेशमपुरा की तरफ भागने लगा तो पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध का पीछा किया गया।
भागते समय मोटर सायकिल सवार संदिग्ध उबड़ खाबड़ जगह होने से गिर गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया, संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को कैप्टन वाली गली, मीरपुर मुरैना हाल बिजली घर के पीछे वामौर जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध से मोटर सायकिल के कागजात मांगे गये तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया उसके बाद उसने बताया कि मोटर सायकिल उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना पुरानी छावनी क्षेत्र से चोरी की थी।
जिसका थाना पुरानी छावनी में अप.क्र. 196/23 धारा 379 भादवि का प्रकरण दर्ज होने से विधिवत् जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये शातिर चोर से शहर में हुई अन्य चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा चोरी की चार मोटर सायकिल मोतीझील स्थित अपने दोस्त के किराये के मकान में रखा होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोर की निशादेही पर उसके दोस्त के कमरे से चोरी की चार मोटर सायकिल बरामद कर उसके साथी को पकड़ लिया गया। बरामद मोटर सायकिल के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है कि इन लोगों के द्वारा कहां से चोरी की गई थी। जप्त मशरूका चोरी की 05 मोटर सायकिल कुल मशरूका 04 लाख रूपये। उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरीक्षक मिर्जा आसिफ वेग, सउनि बृजेन्द्र सिंह, संजय शर्मा, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह, मदन उदैनिया, आरक्षक अशोक गुर्जर, विष्णु जादौन, राम तोमर की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments