थाना करहिया पुलिस ने किसानों के…
खेतों से सबमर्सिबल मोटर पम्प चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेतों में पानी देने के लिए लगाई गई विद्युत मोटर, टिल्लू पम्प आदि की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर एवं एसडीओपी भितरवार अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करहिया अजय सिंह सिकरवार द्वारा चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस की टीम को लगाया जाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
थाना करहिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम पचौरा निवासी दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया और उनसे किसानों के खेतों से चोरी गये मोटर पंप तथा टिल्लू के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन उसके बाद पकड़े गये दोनों शातिर चोरों ने किसानों के खेतों से मोटर पंप व टिल्लू चोरी करना स्वीकार किया। थाना करहिया पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों शातिर चोरों की निशादेही पर उनके कब्जे से 5 व 6 हॉर्स पावर की कुल 05 बड़ी सबमर्सिबल मोटर पंप, 07 टिल्लू (पानी की मोटर) तथा स्टार्टर, विद्युत केबल रस्से आदि चोरी का सामान कीमती करीब 3.5 लाख रुपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
थाना करहिया पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरे पर अपनी कीमती मोटर पंप पाकर खुशी देखी गई तथा ग्रामीणों द्वारा थाना करहिया पुलिस की कार्यवाही की सराहना भी की गई। बरामद मशरूका कुल 12 मोटर पम्प जिनमे 05 बडी सबमर्सिबल पंप(पनडुब्बी), 07 विद्युत मोटर (पानी के टिल्लू ) 05 रस्से, स्टार्टर, विद्युत केबिल आदि कुल कीमती 3.5 लाख रूपये। थाना प्रभारी करहिया उनि अजय सिंह सिकरवार, सउनि मेहरबान सिंह प्र.आर. रामनाथ सिह, आर. सोमेश्वर बघेल की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments