G.NEWS 24 : सडक़ पर पडे घायल पत्रकार की मदद कर, जेके टायर फ़ैक्टरी प्रबंधन ने नेकी का कार्य किया

इंसानियत का परिचय देते हुए फैक्टरी की एम्बुलेंस से उपचार हेतु भेजा जेएच भेजा…

सडक़ पर पडे घायल पत्रकार की मदद कर, जेके टायर फ़ैक्टरी प्रबंधन ने नेकी का कार्य किया

ग्वालियर। ग्वालियर के निकट बानमौर नूराबाद पर स्थित जेके टायर के मैनेजमेंट ने आज इंसानियत का परिचय दिया और फैक्ट्री गेट के सामने एक दुर्घटना में सडक पर घायल पडे सीनियर जर्नलिस्ट और अधिमान्य पत्रकार रविकांत दुबे को अपनी एंम्बूलेंस उपलब्ध कराकर तत्काल उपचार हेतु ग्वालियर भेजा। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। वहीं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन , प्रेस क्लबग्वालियर ने इसकी सराहना की है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के सीनियर जर्नलिस्ट रविकांत दुबे आज मुरैना से मोटरसायल से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गिर पडे, जिसमें उन्हें काफी चोट आई और वह सडक पर इलाज व अस्पताल भेजे जाने के लिए चिल्ला चिल्ला कर कराहते रहे। लेकिन वहां से ट्रेफिक गुजरता रहा, किसी ने भी उनकी परवाह नहीं की। एक वाहन चालक दिनेश कुमार ने रूककर उनका हाल देखकर ग्वालियर में उनके परिचित साथी मित्र व एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा को फोन लगाकर जानकारी दी और मदद मांगी।

उसके बाद विनय अग्रवाल जो श्रमिक शिक्षा रोजगार बोर्ड भारत सरकार के सदस्य है उन्होंने तत्काल अपने मित्र जेके टायर के जीएम एचआर अमित पचौरी से उनको उपचार हेतु ग्वालियर भेजने के लिए मदद मांगी , जिस पर आज रविवार का अवकाश व बाहर प्रवास पर होने के बाद भी जेके टायर बानमोर के जीएम अमित पचौरी ने तत्काल फैक्ट्री की एम्बूलेंस घटनास्थल पर स्टॉफ के साथ भेजी और उन्हें एम्बूलेंस में लिटाकर ग्वालियर स्थित जेएएच के ट्रामा सेंटर भेजा। 

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा एवं बानमोर के पत्रकार रमेश शर्मा भी ग्वालियर आने पर उनके साथ रहे। विनय अग्रवाल ने जेएएच के अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड से चर्चा कर उनके ट्रोमा सेंटर में तत्काल उपचार की व्यवस्था कराई। वहीं मुरैना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने भी अग्रवाल के फोन पर तत्काल बानमोर व नूराबाद पुलिस को वहां भेजा।

ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत दुबे को तत्काल एम्बूलेंस व प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने पर ग्वालियर प्रेस क्लब व एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसियेशन ने जेके टायर व उसके जीएम अमित पचौरी की सहृदयता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति व संस्थान को आये दिन सडकों पर दुर्घटना के बाद पडे रहने वाले घायलों की मदद के लिये आगे आकर पहल करना चाहिये , ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद उपचार मिल सके। सभी पत्रकार साथी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि हमारे साथी रविकांत दुबे को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।

Reactions

Post a Comment

0 Comments