G.NEWS 24 : लोकसभा उपचुनाव में जीत पर आप ने मनाया जश्न

मिठाई बाट कर और डोल नगाड़ों के साथ नाच कर...

लोकसभा उपचुनाव में जीत पर आप ने मनाया जश्न

पंजाब में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की लुधियाना लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने 3 लाख से अधिक वोट लेकर कांग्रेस प्रत्यासी को 60 हजार से अधिक वोट से चुनाव हरा दिया ये लुधियाना की सीट का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है की ये सीट कांग्रेस का किला मानी जाती थी पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर में भी लुधियाना लोकसभा में आने वाली 9 सीट में से मात्र 3 आप को मिली थी बाकी कांग्रेस ने जीती थी इस सीट पर दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही तीसरे पर अकाली दल और चौथे नंबर पर बीजेपी इस जीत की खुशियां आम आदमी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ ने ग्वालियर जीडीए किला गेट रोड स्थित जिला कार्यालय पर मिठाई बाट कर और डोल नगाड़ों के साथ नाच कर जीत का जश्न बनाया।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी की ये पंजाब में जीत आम आदमी पार्टी के पंजाब की जनता के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों की जीत ये जीत आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल काम की राजनीति की जीत है जिसपर लुधियाना की जनता ने मोहर लगाई है पंजाब सरकार ने अमृतपाल जेसे संवेदनशील मुद्दे पर जेसे कार्य किया और अमृतपाल और उसके साथियों की कमर तोड कर गिरफ्तार किया उससे पंजाब की जनता खुश है और अब आम आदमी हर जगह जनता पसंद कर रही है इस बार मध्यप्रदेश और ग्वालियर में भी आम आदमी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी।

आज के जश्न में प्रदेश महा सचिव रोहित गुप्ता,महिला विंग अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर,जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,प्रदेश सह सचिव हिमांशु चौहान,यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष विक्रम लोधी,लोक सभा उपाध्यक्ष अटल शर्मा,लोक सभा सह सचिव मनोज कुशवाह,जिला सचिव अनीश खान,जिला उपाध्यक्ष दीपू राजपूत,त्रिलोचन सिंह,चंद्र पाल भदौरिया,विवेक जैन,यूथ उपाध्यक्ष कृष्ण कुशवाह,प्रदेश सह सचिव यूथ रवि जादौन,भूपेंद्र किरार,दीपक शाक्य, पाती राम माहोर,राजू भदौरिया,दीपक सोनी,और कई कार्यक्रता शामिल हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments