निगम परिषद की बैठक 17 मई 2023 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित…
आयुक्त ने सभी अधिकारियेां को दिए निर्देश कि पार्षदगणों के फोन उठायें और उनका जबाव भी दें !
ग्वालियर। नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक का आयोजन दिनांक 15 मई 2023 को दोपहर 3.00 बजे सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। एजेंडे पर चर्चा जारी रहते निगम परिषद की बैठक 17 मई 2023 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थिगित की गई।
बैठक में एजेंडे के बिंदु क्रमांक 2 नगर निगम ग्वालियर में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदभार, जानकारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा उपरांत आयुक्त नगर निगम श्री हर्ष सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों व नियम अनुसार जो अधिकारी कर्मचारी जिस पद की आहर्ता रखते हैं उसे उसी पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही जो जानकारियां पार्षदगणों द्वारा की गई है। उनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं चर्चा उपरांत सभापति श्री मनोज तोमर ने निर्देश दिए कि अधिकारियों व कर्मचारियेां से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही नियमों की जो अनदेखी की जा रही है। उन पर आवश्यक कार्यवाही करें तथा दुर्घटना में मृतक कर्मचारियों के परिजनों को नियुक्ति के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। इसके साथ ही विनियमित कर्मचारियेां को छटवॉ एव सातवॉं वेतनमान देने के संबंध में शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
इसके पश्चात एजेंडे के बिंदु क्रमांक 2 पार्षदगणों के पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही को लेकर हुई विस्तृत चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर द्वारा निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य से संबंधित समस्त कार्यादेश की प्रति संबंधित वार्ड के पार्षदगणों को दी जाए एवं निर्माण की जानकारी पार्षदगणों को दें। इसके साथ ही आयुक्त नगर निगम सभी अधिकारियेां को निर्देश करें कि पार्षदगणों के फोन उठायें और उनका जबाव दें।










0 Comments