G.NEWS 24 : मुख्यमंत्री ने रावतपुरा आश्रम परिक्षेत्र में नवनिर्मित कोटरेज भक्त आवास का किया उद्धघाटन

रविवार की देर शाम पत्नी साधना के साथ रावतपुरा धाम पहुचे…

CM ने रावतपुरा आश्रम परिक्षेत्र में नवनिर्मित कोटरेज भक्त आवास का किया उद्धघाटन 

दबोह l प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रावतपुरा धाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति के लिए देर रात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की।जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित दौरे के अनुसार रविवार की देर शाम पत्नी साधना के साथ रावतपुरा धाम पहुचे।जहां उन्होंने रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया एवम उनके साथ हनुमान जी मन्दिर,रामराजा मन्दिर सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी एवं रात्रि विश्राम रावतपुरा धाम में ही किया ।

सोमवार सुबह प्रातःकाल ब्रम्हमुहूर्त में दैनिक क्रिया के बाद पूजा अनुष्ठान में सम्मलित हुए एवं आस्था मंच के माध्यम से भगवान विष्णु के एक हजार जापों से केला के फल से पूजा अर्चना की गई।सपत्नी मुख्यमंत्री ने रावतपुरा सरकार के महंत श्री रविशंकर महाराज के साथ सभी देवस्थानों के दर्शन किये एवं मन्दिर परिषद में पत्नी साधना सिंह के साथ बृक्षारोपण किया इस दौरान रविशंकर महाराज मौजूद रहे एवं आश्रम परिषद में नवनिर्मित कोटरेज भक्त आवास का उद्धघाटन किया व महंत रविशंकर महाराज के सानिध्य में महिला स्व सहायता समूह भवन का भूमिपूजन कर हेलीपैड के लिए रवाना हुए एवं भोपाल के लिए निकल गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments