G.NEWS 24 : गाड़ी में बैठाकर जब घर लेकर पहुंचे DSP तो हाथ पैर दबाने लगे बेटा बहू

बेटे और बहू से प्रताड़ित बुजुर्ग महिला को खुद अपनी...

गाड़ी में बैठाकर जब घर लेकर पहुंचे DSP तो हाथ पैर दबाने लगे बेटा बहू

ग्वालियर l ग्वालियर के घाटीगांव में तैनात डीएसपी संतोष पटेल शहर में गश्त पर निकले थे. इसी दौरान रास्ते में एक बुजुर्ग महिला मिल गई. बुजुर्ग महिला के हाथ में एक आवेदन था. महिला बेटे और बहू से प्रताड़ित थी, उसका कहना था कि उसे खाने को सिर्फ अनाज मिलता रहे, और उसे कुछ भी नहीं चाहिए. महिला की बात सुनकर डीएसपी संतोष पटेल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और उसके घर चल दिए. इस बीच डीएसपी ने महिला से उसकी परेशानियों को लेकर पूछताछ की.

डीएसपी ने बुजुर्ग महिला के परिवार वालों को समझाया और मां की सेवा करने को कहा. डीएसपी के वीडियो की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो 14 मई का बताया जा रहा है. डीएसपी घाटीगांव के दौरे पर निकले थे. रास्ते में उन्हें पता चला कि एक बुजुर्ग महिला शिकायत लेकर आ रही है. उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसका बेटा और बहू उस पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं और उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.

डीएसपी संतोष पटेल जब महिला के घर पहुंचे तो बुजुर्ग मां का बेटा और बहू दोनों डीएसपी के सामने माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. डीएसपी साहब को देखकर बुजुर्ग महिला की बहू और बेटे ने कहा कि वे मां की सेवा करेंगे, उन्हें परेशान नहीं करेंगे.डीएसपी संतोष पटेल ने कहा कि वे जब हाइवे पर जा रहे थे, उसी दौरान बुजुर्ग महिला दिखाई दीं, उनके हाथ में आवेदन था. वह बेटे और बहू की शिकायत करने जा रही थीं. हमने उनकी समस्या सुनी. बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू जमीन बेचना चाहते हैं, जबकि मां चाहती है कि जमीन बची रहे.

इसी को लेकर बेटा-बहू उन्हें खाने को रोटी तक नहीं दे रहे थे. उनकी शिकायत सुनकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके घर में पहुंच गए. जब बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू से मामले को लेकर बात की तो वे माफी मांगने लगे और बुजुर्ग महिला के पैर दबाने लगे. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर लोग डीएसपी संतोष पटेल की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे अफसर हर जगह होने चाहिए.

इस मामले का वीडियो खुद DSP ने ट्विटर पर शेयर किया था, जिसे लाखों लोगों ने देखा था. बता दें कि DSP संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पोस्टेड हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने एक फरियादी का वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- बुजुर्ग सामान्यतः कार्यालय के बाहर जूते उतारकर आते हैं. शायद पुलिस के प्रति उनके मन में न्याय, राहत, मदद पाने की आस्था होती है. एक बुजुर्ग जिनका शराबी बेटा मारपीट करता है. मौके पर गया तो बेटा पिता के पैरों में दण्डवत होकर माफी मांगने लगा. लगा पुलिस की नौकरी में ही यह संभव है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments