G News 24:किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए, उनके कारण कांग्रेस की सरकार बानी थी :अजयसिंह

 

2018 के चुनाव में अंचल में मिली कांग्रेस की जीत पर श्री सिंधिया का नाम लिए बगैर श्री सिंह ने कहा कि…

किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए, उनके कारण कांग्रेस की सरकार बानी थी :अजयसिंह

ग्वालियर। तीन दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस के ग्वालियर प्रभारी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उर्फ राहुल भैया इस समय ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर आते ही उन्होंने सिंधिया पर तंज कसा है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अंचल में मिली कांग्रेस की जीत पर कहा कि किसी को गलत फहमी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी की वजह से सीट जीते थे। इस बार उससे भी ज्यादा सीट जीतेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। ग्वालियर के लोग जोशिले होते हैं। जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद क्या कर्नाटक का फार्मूला मध्यप्रदेश में एप्लाई किया जाएगा। इस पर अजय सिंह ने कहा कि हर स्टेट का अलग-अलग फार्मूला होता है। 

फार्मूले गोपनीय होते हैं वह बताए नहीं जाते

कर्नाटक चुनाव में हनुमान भक्ति के मुद्दों को लेकर अजय सिंह बोले कि हनुमान जी का मूवमेंट मोदी ने चलाया था। उनका मूवमेंट उनको बैक फायर हुआ क्योंकि वह हनुमान भक्त नहीं है वह फर्जी भक्त हैं। कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है। हर जगह अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर एक नया जोश देखने को भी मिल रहा है।

सीएम शिवराज के अपने मंत्रिमंडल के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखने को लेकर किए गए सवाल पर अजय सिंह बोले कि जबसे उन्होंने (शिवराज सिंह) ने फिल्म देखी है तब से फिल्म की हालत खराब हो गई है। यह फिल्म कई थिएटर से हटाई जाने लगी है। जिन प्रांतों में फिल्म चल रही थी वहां के लोग भी अब बोल रहे हैं यह स्टोरी गलत है। बीजेपी से दीपक जोशी को कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद क्या ग्वालियर चंबल अंचल के बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में है इसको लेकर राहुल भैया ने कहा कि आने वाले दिनों में जरूर कुछ ना कुछ होगा अब धमाका होगा जो होगा सो होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments