G News 24:पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन

 पत्रकारों की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर  चर्चा...

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को  सौंपा जायेगा  ज्ञापन

ग्वालियर । मन को और तन को स्वस्थ्य रखने के लिए त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर का आयोजन 25 से 27 मई 2023 प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक प्रेस क्लब परिसर र्मे किया जाएगा। 30 मई प्रेस दिवस के अवसर पर संगोष्ठी करने ,31 मई, प्रातः 9 बजे विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जन जागरूकता हेतु नशे से दूर रहने की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह निर्णय आज  रविवार शाम 4 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक के प्रमुख बिंदु में मामा मानिकचंद बाजपेई पत्रकार कालोनी  लीज रेंट माफ किए जाने की घोषणा 3 वर्ष पहले मुख्यमंत्री  द्वारा किए जाने बाद लीज रेंट माफ नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा । 

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में गंभीर रूप बीमार पत्रकारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना जिले स्तर पर किए जाने, पत्रकारों की श्रद्धानिधि 20,000/ किए जाने, दिवंगत पत्रकार की पत्नी को श्रद्धानिधी देने, पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किए जाने आदि बिंदु प्रमुख हैं। वही केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों को रेल यात्रा में पुनः रियायत दिए जाने, पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, संगठन विस्तार किए जाने प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,फोटो जर्नलिस्ट  उपस्थित थे ।

Comments