G News 24:2 हजार के नोट के छापने के पक्ष में नहीं थे प्रधानमंत्री बे-मन से दी थी सहमति : नृपेंद्र मिश्र

 पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र ने किया खुलासा ...

2 हजार के नोट के छापने के पक्ष में नहीं थे प्रधानमंत्री बे-मन से दी थी सहमति : नृपेंद्र मिश्र

नईदिल्ली। 2016 में नोटबंदी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री 2,000 रुपये के नोट के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे, लेकिन उन्‍होंने अनिच्छा से इसके लिए अपनी सहमति दी थी। आरबीआई ने 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2,000 रुपये के नोटों की छपाई शुरू की थी l 

यह बयान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद आया है। नागरिकों से 30 सितंबर तक उन्हें बदलने के लिए कहा गया है। एक ताजा बयान में, केंद्रीय बैंक ने सोमवार को संकेत दिया कि इन नोटों की कानूनी स्थिति पर विचार किया जाएगा। 

एक साक्षात्कार में, नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी 2,000 रुपये के नोटों के पक्ष में बिल्कुल नहीं थे, लेकिन चूंकि सीमित समय में विमुद्रीकरण किया जाना था, उन्होंने इसके लिए अनिच्छा से अनुमति दी थी। आरबीआई ने 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2,000 रुपये के नोटों की छपाई शुरू की थी। एक बार अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जाने के बाद उद्देश्य पूरा हो गया।

Comments