G News 24:गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने करदी माँ-बाप की हत्या !

 शराब पीकर पापा करते थे मां से लड़ाई…

गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने करदी माँ-बाप की हत्या !

मेरठ। पॉश कॉलोनी में दंपत्ति के कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है। कत्ल करने वाला मृतक दंपत्ति का एकलौता बेटा ही निकला। घर में माता-पिता के झगड़े और गृह क्लेश से तंग आकर बेटे ने अपने दोस्त के साथ शराबी पिता की हत्या की साजिश की, लेकिन कत्ल के दौरान मां  जाग गई और बेटे ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना मेरठ के शास्त्रीनगर की है। जहां रात को घर में सो रहे दंपती का गला रेत कर हत्या कर दी गई। पड़ोसी ने पुलिस को घर में लाश मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद एडीजी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के लिए फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम को एक्टिवेट कर दिया। इस मामले में जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरा खंगाले और मृतक के बेटे से पूछताछ की तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया। देर रात पुलिस ने मृतक के बेटे आर्यन और उसके दोस्त आदित्य को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मां-बाप के रोज के झगड़ों से घर का माहौल खराब हो चुका था। शराबी पिता अक्सर नशे में मां की पिटाई करता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने पिता के कत्ल की साजिश रच डाली। इस के लिए उसने अपने दोस्त को भी हत्या में शामिल कर लिया और फिर प्लानिंग के तहत पहले नशीली दवा देकर मैंगो शेक पिलाया। फिर देर रात घर वापस आकर पिता की कत्ल की वारदात को अंजाम दिया, इसी दौरान पलंग पर सो रही मां जाग गई। जब उन्होंने हत्या का विरोध किया तो पिता का कत्ल कर चुके बेटे ने मां का भी गला रेत दिया। हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी आर्यन और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की घटना की दिन भर छानबीन के बाद पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments