G News 24:घोड़ी पर बैठकर बनोली निकालने पर दबंगो ने की मारपीट !

 दलित की बारात पर जानलेवा हमला...

घोड़ी पर बैठकर बनोली निकालने पर दबंगो ने की मारपीट !

देवास l जिले के टोंकखुर्द थाना अंतर्गत ग्राम आगरोद में दलित दुल्हा दीपक सोलंकी की बनोली निकालने पर दबंगो ने आपत्ति जताई और दूल्हे को घोड़ी पर से उतार दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दबंगो ने कहा दलित दुल्हा घोड़ी नही चढ़ेगा। इसे पैदल लेकर जाओ। दलित समाज की मानमनुहार के पश्चात् दबंगो ने बाइक पर दूल्हे की बारात निकालने पर राजी हुए ।

बाइक पर दूल्हे की बारात निकाली जा रही थी । डीजे पर रिश्तेदार डांस कर रहे थे । अब ये भी दबंगो को नागवार गुजारा और उन्होंने बारात पर पथराव कर दिया ।हमले में दूल्हे का भाई राजा सोलंकी और अन्य 2 गंभीर रूप से घायल हो गये । अब देखना होगा की पुलिस और स्थानीय प्रशासन ऊँचनीच की भावना रखने वाले समाज को बाँटने वाले इन गंवारों के खिलाफ क्या कार्रवाही करता है और कब तक करता है l वर्तमान समय में इस प्रकार की घटनाएं ही समाज में फुट डालती है और समाज में बिघटन फैलाती है इन पर कड़ा एक्शन होना चाहिए l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments