बेतनटी ब्लॉक के मर्दा से सारसकणा जा रही थी बस...
जंगली हाथी ने बस पर हमला किया,मुश्किल से बची 50 से ज्यादा यात्रियों की जान !
मयूरभंज। ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। बेतनटी ब्लॉक के मर्दा से सारसकणा जा रही एक बस पर एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हाथी ने बस को अपनी सूंड से धक्का देकर पलटाने की कोशिश की, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
घटना के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। सबके चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। लेकिन बस ड्राइवर की सूझबूझ और तेजी से वाहन चलाने के कारण सभी यात्रियों की जान बच गई। ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए बस को तेजी से आगे बढ़ा दिया और किसी तरह वहां से निकाल लिया।
यह हादसा मर्दा-बेतनटी सड़क के भुरकुंडी गांव के पास हुआ। जंगल की तरफ से एक जंगली हाथी सड़क पर आ गया और बस की ओर झपट पड़ा। जब ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की कोशिश की, तब तक ड्राइवर बस को सुरक्षित जगह पर ले गया।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बेतनटी वन विभाग को दी। कुछ देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हाथी तबाही मचाकर मौके से जा चुका था । वन विभाग ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है और ग्रामीणों को जंगल के रास्ते से दूर रहने की सलाह दी है।
जानकारी के मुताबिक, बेतनटी रेंज के असनबनी जंगल में पिछले कुछ दिनों से करीब 18 हाथियों का झुंड देखा गया था। शुक्रवार रात यह झुंड मंतापाल जंगल की ओर बढ़ गया था। माना जा रहा है कि इसी झुंड से अलग हुआ एक दंता हाथी शनिवार को असनबनी जंगल से बाहर निकला और बस पर हमला कर दिया।
इस घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है। जंगल से हाथियों का गांव और सड़कों की ओर आना अब आम हो गया है। कभी खेतों में फसलें बर्बाद करते हैं, तो कभी घरों को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार ऐसी घटनाओं में जान-माल का भी नुकसान हुआ है। वन विभाग को ऐसे इलाकों में गश्त बढ़ानी चाहिए और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।










0 Comments