G News 24 : वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम पर होगी पैसों की बारिश !

 BCCI की प्लानिंग का हुआ खुलासा...

वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम पर होगी पैसों की बारिश !

भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। 2 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीकी महिला टीम से होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह बनाने के साथ आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। 

टीम इंडिया का इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में प्रदर्शन जरूर उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला, लेकिन अहम मुकाबलों में उन्होंने जीत हासिल करने के साथ फाइनल तक का अपना सफर तय किया है। अब टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है जिसमें वह 52 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने के साथ पहली बार इस खिताब को जीतने में सफल हो सकती है। वहीं भारतीय टीम यदि वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतती है तो उसे आईसीसी से जहां बड़ी प्राइज मनी मिलेगी तो वहीं बीसीसीआई ने भी इसको लेकर बड़ी तैयारी करके रखी हुई है।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर मिल सकती है 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी

बीसीसीआई ने साल 2024 में जब भारतीय पुरुष टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी तो उसके बाद उन्हें नकद पुरस्कार के तौर पर 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। वहीं पूर्व बीसीसीआई सचिव और अब आईसीसी अध्यक्ष जय शाह द्वारा ने महिला और पुरुष टीम को समान वेतन देने की वकालत की थी। उसके बाद से सभी खिलाड़ियों की बराबर मैच फीस दी जाती है। 

वहीं अब बीसीसीआई महिला टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर उतनी ही प्राइज मनी देने पर विचार कर रही है, जितनी पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर मिली थी। इसको लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बोर्ड बीसीसीआई पुरुषों और महिलाओं के लिए समान वेतन का समर्थन करता है इसलिए इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि अगर हमारी लड़कियां वर्ल्ड कप जीत जाती हैं तो पुरस्कार राशि पुरुषों की वर्ल्ड कप जीत की तुलना में कम नहीं होगी। लेकिन ट्रॉफी जीतने से पहले घोषणा करना अच्छा नहीं है।

फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम से होगा सामना

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को एकतरफा 125 रनों से मात दी थी। अफ्रीकी टीम का लीग स्टेज में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें 7 में से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम के खिलाफ लीग स्टेज के मैच में एक समय अफ्रीकी टीम की हार तय दिख रही थी, लेकिन नादिने डी क्लेर्क की बेहतरीन नाबाद 84 रनों की पारी ने उनकी टीम को तीन विकेट से उस मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments