गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना बीटा 2 पुलिस ने…
ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ की ड्रग्स के साथ 9 नाइजीरियन को किया गिरफ्तार
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना बीटा 2 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी ग्रेटर नोएडा में एक घर रेंट पर लेकर घर में ही ड्रग्स बनाया करते थे और देश के साथ साथ विदेश में भी सप्लाई करते थे। बताया जा रहा है उत्तर प्रदेश में ये ड्रग्स की अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है। पुलिस अभी इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुछ माह पूर्व इस तरह के रैकेट के एक्टिव होने की सूचना पुलिस को सूत्रों से मिली थी।
उसके बाद लगातार हम इसपर काम कर रहे थे। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा2 पुलिस ने जैतपुर से नौ नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान अनुदुम, अजोकु उबाक, डॉमियाल, ड्रामेमोड, लेवि, जैकब, कोफी, छिड़ी, अजोकु के रूप में हुई है, इनके पास से ड्रग्स (मैथाफिटामाइन) 46 किलो बरामद की गई है। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा इतना रॉ मैटेरियल मिला है जिससे 100 करोड़ का और ड्रग बनाया जा सकता था।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आगे बताया कि यह गिरोह ग्रेटर नोएडा में एक साल से सक्रिय थे, इनके कोई भी डाक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट या वीसा इनके पास से नहीं मिला है, लेकिन पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये सब डाक्यूमेंट्स किसी अपने पहचान वाले के पास रखते थे, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस गिरोह के और भी लोग होंगे सबकी जांच कर रही है। वो बताती है कि ये ग्रेटर नोएडा में ही सब ड्रग्स बनाते थे तो यह भी पता किया जा रहा है कि ये रॉ मटेरियल कहां से लाते थे ड्रग्स किसको बेचते थे। ये पैसे की लेनदेन क्रिप्टो में करते थे तो शक है कि अन्य देश में भी यहां से ड्रग्स जा रहे हो। किसके घर में यह रह रहे थे क्या उनकी भूमिका है ये सब जांच की जा रही है।
0 Comments