छात्रों की आवाज़ को मिला सशक्त नेतृत्व...
छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया
ग्वालियर। आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी सबसे प्रतिष्ठित, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया को नीमा छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. भदौरिया ने बीते पाँच वर्षों तक नीमा छात्र प्रकोष्ठ के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने छात्र हितों के संरक्षण, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, और आयुर्वेद विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान आदि के लिए अथक प्रयास किए। उनकी नेतृत्व क्षमता, समर्पण और सकारात्मक दृष्टिकोण ने विद्यार्थियों के बीच उन्हें एक सशक्त मार्गदर्शक के रूप में स्थापित किया।
उनके उत्कृष्ट कार्यों और छात्रों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को देखते हुए उन्हें यह नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ. भदौरिया अब पूरे भारत के आयुर्वेद एवं यूनानी छात्रों की समस्याओं को एक मंच पर लाकर, उनके समाधान हेतु निर्णायक भूमिका निभाएंगे।इस पद पर नियुक्त किए जाने पर डॉ हरेंद्र सिंह भदौरिया ने डॉ. अशुतोष कुलकर्णी, डॉ. विनायक, डॉ परविंदर बजाज, डॉ. रविंद्र बौथरा, डॉ. पवन सोनवणे, डॉ. विष्णु बवाने, डॉ. शांतिलाल शर्मा, डॉ. श्रीराम काल्याणकर,डॉ. श्रीराम रगड़, डॉ. महेश गुप्ता,डॉ. गजानन, डॉ शैलेश निकम आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 Comments